{"_id":"690bb09d2bc449626b0c3c10","slug":"200000-devotees-take-ganga-bath-on-kartik-purnima-hathras-news-c-297-1-ddu1001-101704-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
विज्ञापन
सांकरा गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाते श्रद्धालु। संवाद
- फोटो : samvad
विज्ञापन
कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को सांकरा गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से शाम तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने पूजन कर दान-पुण्य किया।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा-यमुना में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। दीपदान का भी इस दिन विशेष महत्व माना जाता है। श्रद्धालुओं का गंगाघाट पर मंगलवार की रात से ही पहुंचना शुरू हो गया था, सुबह होने पर भीड़ बढ़ती गई। सांकरा के पुल पर दिनभर जाम के हालात बने रहे। गंगा में स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए वैरीकेडिंग की गई थी। सांकरा गंगा घाट किनारे लगे मेले में चाट, बरूले, छोले-भटूरे की दुकानों पर खरीदारी का दौर चलता रहा। छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में लगे झूलों का आनंद लिया। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया।
एसडीआरएफ, पीएसी, गोताखोरों की तैनाती की गई
सीओ छर्रा और थाना प्रभारी लगातार घाट पर भ्रमण करते रहे। राजस्व टीम में एसडीएम सुमित सिंह, नायब तहसीलदार मयंक गोयल सहित कर्मचारी तैनात रहे। गंगा में जल संकेतक लगाए गए। अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, एसडीआरएफ, पीएसी एवं निजी गोताखोरों की टीम चौकसी में जुटी रही। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों का फोर्स तैनात रहा। भीड़ प्रबंधन के लिए निचली गंगा नहर पर पार्किंग व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को घाट पहुंचने में कोई दिक्कत न हो और जाम की स्थिति न बने।
कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर सांकरा गंगा घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, घाट पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का अनुमान है। -धनंजय सिंह सीओ छर्रा
भोजताल में डुबकी लगाकर की गई पूजा-अर्चना
चंडौस। चंडौस के भोजताल आश्रम पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। आश्रम पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने खरीदारी की। भोजताल पर पूरे वर्ष में 10 से अधिक आयोजन होते हैं। इस मौके पर आश्रम के महंत दुर्गा गिरि पागल बाबा, लखन गिरि, राम हरि आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा-यमुना में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। दीपदान का भी इस दिन विशेष महत्व माना जाता है। श्रद्धालुओं का गंगाघाट पर मंगलवार की रात से ही पहुंचना शुरू हो गया था, सुबह होने पर भीड़ बढ़ती गई। सांकरा के पुल पर दिनभर जाम के हालात बने रहे। गंगा में स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए वैरीकेडिंग की गई थी। सांकरा गंगा घाट किनारे लगे मेले में चाट, बरूले, छोले-भटूरे की दुकानों पर खरीदारी का दौर चलता रहा। छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में लगे झूलों का आनंद लिया। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीआरएफ, पीएसी, गोताखोरों की तैनाती की गई
सीओ छर्रा और थाना प्रभारी लगातार घाट पर भ्रमण करते रहे। राजस्व टीम में एसडीएम सुमित सिंह, नायब तहसीलदार मयंक गोयल सहित कर्मचारी तैनात रहे। गंगा में जल संकेतक लगाए गए। अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, एसडीआरएफ, पीएसी एवं निजी गोताखोरों की टीम चौकसी में जुटी रही। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों का फोर्स तैनात रहा। भीड़ प्रबंधन के लिए निचली गंगा नहर पर पार्किंग व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को घाट पहुंचने में कोई दिक्कत न हो और जाम की स्थिति न बने।
कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर सांकरा गंगा घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, घाट पर करीब दो लाख श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का अनुमान है। -धनंजय सिंह सीओ छर्रा
भोजताल में डुबकी लगाकर की गई पूजा-अर्चना
चंडौस। चंडौस के भोजताल आश्रम पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। आश्रम पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने खरीदारी की। भोजताल पर पूरे वर्ष में 10 से अधिक आयोजन होते हैं। इस मौके पर आश्रम के महंत दुर्गा गिरि पागल बाबा, लखन गिरि, राम हरि आदि लोग मौजूद रहे।