सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   A businessman was kidnapped in broad daylight from the industrial area in Hathras

Hathras: बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी का किया अपहरण,चार आरोपी अपहरणकर्ता दबोचे, व्यापारी कराया मुक्त

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 24 Dec 2025 01:14 PM IST
सार

तीन घंटे बाद पुलिस ने आगरा के सिकंदराबाद क्षेत्र में स्काॅर्पियो को पकड़ लिया। इसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त करा लिया गया है।

विज्ञापन
A businessman was kidnapped in broad daylight from the industrial area in Hathras
व्यापारी रवि कुलश्रेष्ठ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे स्काॅर्पियो सवारों ने टक्कर मारकर बाइक सवार व्यापारी रवि कुलश्रेष्ठ को गिरा दिया और उसके बाद उनका अपहरण कर आगरा ले गए। सूचना पर  सक्रिय हुई पुलिस ने पीछा शुरू किया। तीन घंटे बाद पुलिस ने आगरा के सिकंदराबाद क्षेत्र में स्काॅर्पियो को पकड़ लिया। इसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त करा लिया गया है।

Trending Videos


पुलिस के अनुसार इस मामले में सोनवीर व उमेश निवासी सींगना, सिकंदरा (आगरा), अंकित उर्फ सुमित निवासी भंगेडी, थाना बहेड़ी, बरेली  निवासी एक नाबालिग को पकड़ा गया है। पूछताछ में सोनवीर व उमेश ने बताया कि वे साबुन व वाॅशिंग पाउडर का कारोबार करते हैं। चार महीने पहले रवि ने उनसे 55 हजार रुपये का माल खरीदा था, लेकिन रुपये नहीं दिए, जो चेक दिया था, वह बाउंस हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पकड़ा गया अपहरणकर्ताउन्होंने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह फोन नहीं उठा रहा था। इस कारण गुस्से में वह उसे उठाकर ले गए थे। रमनपुर निवासी रवि कुलश्रेष्ठ मसाला, हींग, वाशिंग पाउडर और साबुन का कारोबार करते हैं और फैक्टरियों से माल लेकर थोक व रिटेल में दुकानदारों को  बेचते हैं। घटना के समय वह बाइक से कार्य के सिलसिले में इंडस्ट्रियल एरिया गए थे। 

यहां एक हींग फैक्टरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो से चार लोग उतरे और रवि को पीटते हुए जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। आस-पास मौजूद मजदूरों ने पुलिस को इसकी खबर दी। एसपी चिंरजीवनाथ सिन्हा, एएसपी व सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए।  रवि के भाई आशीष की तहरीर पर कोतवाली हाथरस गेट में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।

रुपये के लेनदेन के विवाद में व्यापारी रवि का अपहरण किया गया था। पुलिस टीम ने टेक्निकल इनपुट, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन घंटे के अंदर व्यापारी को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। व्यापारी रवि के खिलाफ चेक बाउंस के कई मामले चल रहे हैं। चेक बाउंस होने के कारण ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। विस्तृत छानबीन जारी है। -चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी


ऐसे लगता गया पुलिस को सुराग
आसपास की फैक्टरियों से सीसीटीवी फुटेज निकाली गईं। सर्विलांस टीम ने कार और आरोपियों की लोकेशन तलाशनी शुरू कर दी।  हाथरस गेट थाने के अलावा थाना हसायन, एंटी थेप्ट और स्वाट की टीमें स्काॅर्पियों के पीछे दौड़ी। तीन घंटे की भागदौड़ के बाद आगरा के सिकंदरा में पुलिस ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। एसएचओ हसायन गिरीशचंद्र गौतम, एसओ हाथरस जंक्शन ललित शर्मा, एंटी थेफ्ट टीम व स्वाट टीम गिरफ्तार आरोपियों को लेकर आगरा के सिकंदरा थाने लेकर पहुंची। यहां देर शाम तक इनसे पूछताछ की गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed