Hathras: बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी का किया अपहरण,चार आरोपी अपहरणकर्ता दबोचे, व्यापारी कराया मुक्त
तीन घंटे बाद पुलिस ने आगरा के सिकंदराबाद क्षेत्र में स्काॅर्पियो को पकड़ लिया। इसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त करा लिया गया है।
विस्तार
हाथरस के इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे स्काॅर्पियो सवारों ने टक्कर मारकर बाइक सवार व्यापारी रवि कुलश्रेष्ठ को गिरा दिया और उसके बाद उनका अपहरण कर आगरा ले गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने पीछा शुरू किया। तीन घंटे बाद पुलिस ने आगरा के सिकंदराबाद क्षेत्र में स्काॅर्पियो को पकड़ लिया। इसमें सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त करा लिया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में सोनवीर व उमेश निवासी सींगना, सिकंदरा (आगरा), अंकित उर्फ सुमित निवासी भंगेडी, थाना बहेड़ी, बरेली निवासी एक नाबालिग को पकड़ा गया है। पूछताछ में सोनवीर व उमेश ने बताया कि वे साबुन व वाॅशिंग पाउडर का कारोबार करते हैं। चार महीने पहले रवि ने उनसे 55 हजार रुपये का माल खरीदा था, लेकिन रुपये नहीं दिए, जो चेक दिया था, वह बाउंस हो गया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह फोन नहीं उठा रहा था। इस कारण गुस्से में वह उसे उठाकर ले गए थे। रमनपुर निवासी रवि कुलश्रेष्ठ मसाला, हींग, वाशिंग पाउडर और साबुन का कारोबार करते हैं और फैक्टरियों से माल लेकर थोक व रिटेल में दुकानदारों को बेचते हैं। घटना के समय वह बाइक से कार्य के सिलसिले में इंडस्ट्रियल एरिया गए थे।
यहां एक हींग फैक्टरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो से चार लोग उतरे और रवि को पीटते हुए जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। आस-पास मौजूद मजदूरों ने पुलिस को इसकी खबर दी। एसपी चिंरजीवनाथ सिन्हा, एएसपी व सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। रवि के भाई आशीष की तहरीर पर कोतवाली हाथरस गेट में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
रुपये के लेनदेन के विवाद में व्यापारी रवि का अपहरण किया गया था। पुलिस टीम ने टेक्निकल इनपुट, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन घंटे के अंदर व्यापारी को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। व्यापारी रवि के खिलाफ चेक बाउंस के कई मामले चल रहे हैं। चेक बाउंस होने के कारण ही अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। विस्तृत छानबीन जारी है। -चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी
ऐसे लगता गया पुलिस को सुराग
आसपास की फैक्टरियों से सीसीटीवी फुटेज निकाली गईं। सर्विलांस टीम ने कार और आरोपियों की लोकेशन तलाशनी शुरू कर दी। हाथरस गेट थाने के अलावा थाना हसायन, एंटी थेप्ट और स्वाट की टीमें स्काॅर्पियों के पीछे दौड़ी। तीन घंटे की भागदौड़ के बाद आगरा के सिकंदरा में पुलिस ने स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। एसएचओ हसायन गिरीशचंद्र गौतम, एसओ हाथरस जंक्शन ललित शर्मा, एंटी थेफ्ट टीम व स्वाट टीम गिरफ्तार आरोपियों को लेकर आगरा के सिकंदरा थाने लेकर पहुंची। यहां देर शाम तक इनसे पूछताछ की गई।
