{"_id":"694d0d4f59326c492a011a97","slug":"new-date-for-ba-ma-and-b-ed-exams-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: बीए-एमए और बीएड की परीक्षा टली, नई तिथि घोषित, उत्तर कुंजियों पर मांगी आपत्तियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: बीए-एमए और बीएड की परीक्षा टली, नई तिथि घोषित, उत्तर कुंजियों पर मांगी आपत्तियां
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:40 PM IST
सार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) के सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर परीक्षा के पेपर कोड की उत्तर कुंजियों पर आपत्तियां मांगी गई हैं।
विज्ञापन
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्याल अलीगढ़
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) ने बीए, एमए और बीएड की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को होने वाली बीए प्रथम सेमेस्टर के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा अब आठ जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगी।
Trending Videos
बीएड तीसरे सेमेस्टर के पांचवें पेपर की परीक्षा 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगी। बीएससी पांचवें सेमेस्टर के गृहविज्ञान विषय की परीक्षा आठ जनवरी को दोपहर तीन बजे से होगी। आठ जनवरी को सुबह 8:30 बजे से होने वाली बीए पहले सेमेस्टर के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा अब दोपहर 12 बजे से होगी। बीएससी पहले सेमेस्टर के कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा अब आठ जनवरी को होगी। एमए पहले सेमेस्टर के अर्थशास्त्र (नए-पुराने छात्र) विषय की परीक्षा तीन जनवरी को सुबह 8:30 बजे से होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर कुंजियों पर मांगी आपत्तियां
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) के सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर परीक्षा के पेपर कोड की उत्तर कुंजियों पर आपत्तियां मांगी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राप्त आपत्तियों की विशेषज्ञ समिति द्वारा जांच के बाद संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर मूल्यांकन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पेपर कोड 3053, 3054, 3055, 3090, 3095, 3096, 3139 ,5013, 5018, 5025, 5030, 5036, 5038, 5043, 5049, 5051, 5060, 5065, 5073, 5074, 5084, 5085, 5086, 5103, 5104, 5105, 5109, 5110, 5111, 5115, 5120, 5128, 5129, 5130 की आपत्तियां तीन दिन में मांगी जाएंगी। निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
