{"_id":"694d1fc97eca128cfc0022d6","slug":"teacher-throws-duster-at-student-injures-in-the-eye-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: क्लास में शोर मचाने पर शिक्षक ने छात्र पर फेंका डस्टर, आंख में लगी चोट, दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: क्लास में शोर मचाने पर शिक्षक ने छात्र पर फेंका डस्टर, आंख में लगी चोट, दी तहरीर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:58 PM IST
सार
आरोप है कि क्लास में मौजूद शिक्षक ने शोर कर रहे छात्रों को बाहर भेजते हुए डस्टर फेंककर मारा। उक्त डस्टर बेटे की आंख में लगा।
विज्ञापन
डस्टर से घायल छात्र ध्रुव राज सिंह
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
हरदुआगंज कस्बे के एक निजी स्कूल में 24 दिसंबर की सुबह कक्षा नौ के एक कक्षा में शोर होने पर शिक्षक ने विद्यार्थियों पर बोर्ड साफ करने वाला डस्टर फेंककर मार दिया। इससे एक छात्र की आंख में चोट लग गई। छात्र के अभिभावकों ने गुस्सा जताते हुए शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है।
Trending Videos
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के बरानदी गांव के सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा ध्रुवराज सिंह कस्बे के स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। आरोप है कि क्लास में मौजूद शिक्षक ने शोर कर रहे छात्रों को बाहर भेजते हुए डस्टर फेंककर मारा। उक्त डस्टर बेटे की आंख में लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि आंख से खून निकलने के बाद बेटे को धमकाकर चुप रहने के लिए और घटना के बारे में स्कूल से उन्हें दोपहर को सूचना मिला। थाना पुलिस ने बताया है कि घायल छात्र को उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
