{"_id":"69470d03b949427200084d16","slug":"ace-warriors-and-pavan-sports-titans-won-the-matches-hathras-news-c-56-1-hts1003-142015-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एस वारियर्स और पावना स्पोर्ट्स टाइंटस ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एस वारियर्स और पावना स्पोर्ट्स टाइंटस ने जीते मुकाबले
विज्ञापन
विज्ञापन
डीपीएस हाथरस के मैदान पर हो रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो अहम मुकाबले खेले गए। जिसमें एस वारियर्स व पौनिया स्पोर्ट्स टाइंटस की टीम ने विजय प्राप्त की।
पहले मुकाबले में टॉस जीतकर एस वारियर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। तरुण बघेल ने 62 और अंकित ने 18 रन बनाए। सनी व योगेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस हरीकेंस की टीम 18.2 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। योगेंद्र कुमार ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। तरुण और वंश ने तीन-तीन विकेट लिए। ऑलराउंडर तरुण बघेल को प्लेयर आफ द मैच से नवाजा गया। अंपायरिंग विशाल वर्मा और राहुल कुमार ने की।
दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पौनिया स्पोर्ट्स टाइंटस के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने पांच विकेट पर 157 रन बनाए। अश्वनी कुशवाहा ने 40 और धैर्य शर्मा ने 47 रन बनाए। शिवपाल सिंह ने दो और चिराग ने एक विकेट लिया। पावना इग्लस की पूरी टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई। हर्ष कौशिक ने 42 व मयंक अग्निहोत्री ने 35 रनों की पारी खेली। रवि ने तीन व अश्वनी कुशवाहा ने दो विकेट लिए। अश्वनी कुशवाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग विकास शर्मा और विशाल वर्मा ने की।
मैच के दौरान डीपीएस के अजीत कुमार, कृष्णा कुमार, शेखर कश्यप, दीपक गुप्ता, राहुल कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।रविवार को पहला मुकाबला घातक वारियर्स और पावना इग्लस के मध्य होगा। दूसरा मुकाबला एस वारियर्स व सिटी हॉक्स के मध्य होगा।
Trending Videos
पहले मुकाबले में टॉस जीतकर एस वारियर्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। तरुण बघेल ने 62 और अंकित ने 18 रन बनाए। सनी व योगेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस हरीकेंस की टीम 18.2 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। योगेंद्र कुमार ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। तरुण और वंश ने तीन-तीन विकेट लिए। ऑलराउंडर तरुण बघेल को प्लेयर आफ द मैच से नवाजा गया। अंपायरिंग विशाल वर्मा और राहुल कुमार ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पौनिया स्पोर्ट्स टाइंटस के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने पांच विकेट पर 157 रन बनाए। अश्वनी कुशवाहा ने 40 और धैर्य शर्मा ने 47 रन बनाए। शिवपाल सिंह ने दो और चिराग ने एक विकेट लिया। पावना इग्लस की पूरी टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई। हर्ष कौशिक ने 42 व मयंक अग्निहोत्री ने 35 रनों की पारी खेली। रवि ने तीन व अश्वनी कुशवाहा ने दो विकेट लिए। अश्वनी कुशवाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग विकास शर्मा और विशाल वर्मा ने की।
मैच के दौरान डीपीएस के अजीत कुमार, कृष्णा कुमार, शेखर कश्यप, दीपक गुप्ता, राहुल कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।रविवार को पहला मुकाबला घातक वारियर्स और पावना इग्लस के मध्य होगा। दूसरा मुकाबला एस वारियर्स व सिटी हॉक्स के मध्य होगा।
