{"_id":"695ec38616af2f5137053c01","slug":"babu-demands-to-be-relieved-from-duty-in-fake-marksheet-case-hathras-news-c-56-1-hts1004-142896-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: फर्जी मार्कशीट मामले में बाबू ने की कार्यमुक्त करने को मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: फर्जी मार्कशीट मामले में बाबू ने की कार्यमुक्त करने को मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका परिषद में फर्जी मार्कशीट से प्रमोशन लेने के आरोप मामले में लिपिक ने ईओ को पत्र लिखकर रिलीव करने की मांग की है। लेखा लिपिक पद पर काम कर रहे बाबू ने लिखा है कि प्रकरण की जांच पूरी होने तक उन्हें पद मुक्त कर दिया जाए।
नगर पालिका के लेखा लिपिक संजय अग्रवाल के खिलाफ पालिका के ही लिपिक विद्यासागर शर्मा ने यह शिकायत की थी। उनका आरोप था कि लेखा विभाग के लिपिक पद पर समायोजन के नाम पर यह प्रमोशन हुआ था और पद के सभी अनुमन्य भत्ते भी दिए जा रहे हैं। इस मामले की जांच भी हुई थी, जिससे समायोजन को प्रमोशन ही पाया गया। इस जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। इस शिकायत पर सीओ सिटी जांच कर रहे हैं।
इधर, विद्यासागर ने इस पत्र का उल्लेख करते हुए पांच जनवरी को फिर से सीओ सिटी से शिकायत की है। पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए सीओ से संजय अग्रवाल के इस पत्र को जांच में शामिल करने की मांग की है। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि शिकायत मिली है। मामला गंभीर है, इसलिए गहनता पूर्वक जांच की जा रही है।
Trending Videos
नगर पालिका के लेखा लिपिक संजय अग्रवाल के खिलाफ पालिका के ही लिपिक विद्यासागर शर्मा ने यह शिकायत की थी। उनका आरोप था कि लेखा विभाग के लिपिक पद पर समायोजन के नाम पर यह प्रमोशन हुआ था और पद के सभी अनुमन्य भत्ते भी दिए जा रहे हैं। इस मामले की जांच भी हुई थी, जिससे समायोजन को प्रमोशन ही पाया गया। इस जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। इस शिकायत पर सीओ सिटी जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, विद्यासागर ने इस पत्र का उल्लेख करते हुए पांच जनवरी को फिर से सीओ सिटी से शिकायत की है। पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए सीओ से संजय अग्रवाल के इस पत्र को जांच में शामिल करने की मांग की है। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि शिकायत मिली है। मामला गंभीर है, इसलिए गहनता पूर्वक जांच की जा रही है।