{"_id":"69640969e2efbce7650d066d","slug":"megha-priyanshi-jaydev-and-karthik-in-the-finals-hathras-news-c-2-1-gur1003-883480-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: मेघा, प्रियांशी, जयदेव और कार्तिक फाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: मेघा, प्रियांशी, जयदेव और कार्तिक फाइनल में
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभुकुल बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित ओपन विंटर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गए। अंडर-17 बालिका सिंगल्स इवेंट में मेघा (अलीगढ़) ने सौम्या (हाथरस) को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में प्रियांशी (अलीगढ़), आरती (अलीगढ़) को हराकर फाइनल में पहुंची।
बालक अंडर-13 सिंगल इवेंट में जयदेव सिंह (अलीगढ़) ने आदित्य (हाथरस) को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में कार्तिक (अलीगढ़) ने सुमित (अलीगढ़) को हराया।
बालक वर्ग अंडर-15 सिंगल इवेंट के पहले सेमीफाइनल में जयदेव सिंह (अलीगढ़) ने अभिराज (मथुरा) और दूसरे मुकाबले में ऋषभ (अलीगढ़) ने वंश (मथुरा) को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-19 बालक सिंगल्स इवेंट के पहले सेमीफाइनल में अंश (सहारनपुर) ने अक्षांश (मुजफ्फरनगर) और दूसरे सेमीफाइनल में वीर बालिया (मुजफ्फरनगर) ने रिषभ (अलीगढ़) को हराया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन जिलाधिकारी अतुल वत्स ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट आयोजन में अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल और प्रमाणित बैडमिंटन कोच नकुल सिंघल की विशेष भूमिका रही। इस दौरान वसंत व्यू कॉलोनी स्थित प्रभुकुल बैडमिंटन एकेडमी परिसर में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा।
Trending Videos
बालक अंडर-13 सिंगल इवेंट में जयदेव सिंह (अलीगढ़) ने आदित्य (हाथरस) को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में कार्तिक (अलीगढ़) ने सुमित (अलीगढ़) को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालक वर्ग अंडर-15 सिंगल इवेंट के पहले सेमीफाइनल में जयदेव सिंह (अलीगढ़) ने अभिराज (मथुरा) और दूसरे मुकाबले में ऋषभ (अलीगढ़) ने वंश (मथुरा) को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-19 बालक सिंगल्स इवेंट के पहले सेमीफाइनल में अंश (सहारनपुर) ने अक्षांश (मुजफ्फरनगर) और दूसरे सेमीफाइनल में वीर बालिया (मुजफ्फरनगर) ने रिषभ (अलीगढ़) को हराया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन जिलाधिकारी अतुल वत्स ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट आयोजन में अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल और प्रमाणित बैडमिंटन कोच नकुल सिंघल की विशेष भूमिका रही। इस दौरान वसंत व्यू कॉलोनी स्थित प्रभुकुल बैडमिंटन एकेडमी परिसर में पूरे दिन उत्साह का माहौल रहा।