Hathras: आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर 96 करोड़ से बनेंगे तीन अंडरपास, ऊपर से गुजरेगा हाईवे, नीचे बनेगी सड़क
हाथरस में तीन अंडरपास बनेंगे। प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण से हाईवे पर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। निर्माण के बाद ऊपर से हाईवे गुजरेगा और नीचे से सड़क का मिर्माण होगा, जो ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों को सुरक्षा प्रदान करेगा।
विस्तार
आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर से इसके तीन प्रमुख और खतरनाक ब्लैक स्पॉट पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इन अंडरपास के निर्माण पर करीब 96 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इसमें इगलास रोड, लहरा रोड और कोटा-कपूरा के कट शामिल हैं।
आगरा-अलीगढ़ हाईवे जिले के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन, बसें, कारें और दोपहिया वाहन गुजरते हैं। यहां मौजूद तीन कटों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इन पर अक्सर छोटे-बड़े वाहन, पैदल यात्रियों और तेज रफ्तार वाहनों के आमने-सामने आने से हादसे हो जाते हैं।
खासकर रात के समय और कोहरे के मौसम में इन कटों पर दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि इन तीनों मार्ग पर अंडरपास बनाकर ग्रामीण क्षेत्र से आवागमन करने वालों को राहत प्रदान की जाएगी। एडीएम बसंत अग्रवाल ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। एनएचएआई की ओर से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एक साल में हुए हैं 22 हादसे, तीन की गई जान
पिछले एक वर्ष में ही आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर करीब 22 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सड़क सुरक्षा समिति ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर अब स्वीकृति मिल गई है।
ऊपर से गुजरेगा हाईवे, नीचे बनेगी सड़क
प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण से हाईवे पर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। निर्माण के बाद ऊपर से हाईवे गुजरेगा और नीचे से सड़क का मिर्माण होगा, जो ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों को सुरक्षा प्रदान करेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इन अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अब जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।