Hathras: खोदकर छोड़ दी सड़क, दलदल व उबड़-खाबड़ रास्ते से निकल रहे राहगीर झेल रहे दिक्कतें, जल निगम मस्त
रजबहा की सड़क व पटरी को भी पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद दिया गया है। यहां मिट्टी तो भर दी गई है, लेकिन पानी भरने के कारण यह दलदली हो गई है। इस कारण गाड़ी इस गड्ढे में फंस गई।
विस्तार
हाथरस की आवास-विकास कॉलोनी में अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। 10 जनवरी को रजबहा की पटरी पर दलदल व उबड़-खाबड़ रास्ते से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। घरों के बाहर गड्ढे खोद दिए गए हैं। कुछ दिन पहले खोदाई के दौरान पुरानी पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, जिससे सेक्टर दो में पानी भर गया था। मिट्टी व पानी के कारण गलियों में कीचड़ हो गई है, जिससे लोगों का निकला दूभर हो गया है।
शुक्रवार को रजबहा की सड़क व पटरी को भी पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद दिया गया है। यहां मिट्टी तो भर दी गई है, लेकिन पानी भरने के कारण यह दलदली हो गई है। इस कारण शनिवार को गाड़ी इस गड्ढे में फंस गई। दोपहिया वाहन चालकों ने भी उतरकर जैसे-तैसे सड़क पार की। इधर, जल निगम के सहायक अभियंता सौरभ अवस्थी ने बताया कि जल्द काम पूरा कराया जाएगा, जिससे लोगों को समस्या न हो।
पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग परेशान हैं। घरों के आगे गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे निकलना भी दूभर हो गया है। गाड़ियां नहीं निकल पा रहीं हैं। शनिवार को गाड़ी गड्ढे में फंस गई।-दीपक सिंह, आवास-विकास कॉलोनी
घरों से वाहन नहीं निकाल पा रहे। खोदाई में निकली मिट्टी ऐसे ही सड़क पर पड़ी है, जिससे कीचड़ हो गया है। पुरानी पेयजल पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है।-विजेंद्र सिंह, आवास-विकास कॉलोनी