{"_id":"697b2735f1edb2b13e0a73a7","slug":"digital-sahkari-sangh-bisawar-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: इकलौता डिजिटल सहकारी संघ बना बिसावर, खाद-बीज के लिए नहीं लगानी होगी लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: इकलौता डिजिटल सहकारी संघ बना बिसावर, खाद-बीज के लिए नहीं लगानी होगी लाइन
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
सहकारी संघ बिसावर द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक, मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद केंद्र, जन सेवा केंद्र और आगामी डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सेवाएं संचालित की जा रही हैं, जो किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
सहकारी संघ बिसावर द्वारा सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सहकारी संघ बिसावर अलीगढ़ मंडल का इकलौता डिजिटल सहकारी संघ बन गया है। संघ पर किसानों को खाद-बीज की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने और घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से टोकन जारी करने की आधुनिक डिजिटल सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
Trending Videos
इस नई व्यवस्था से किसानों को लंबी लाइनों व अनावश्यक परेशानियों से निजात मिलेगी और वे आसानी से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता अलीगढ़ मंडल प्रमोद वीर आर्य रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन समय की आवश्यकता है और सहकारी संघ बिसावर की यह पहल अलीगढ़ मंडल के सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राकेशशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से टोकन व्यवस्था किसानों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर सहकारी संघ बिसावर द्वारा सदस्यता महाअभियान का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संस्था के सचिव श्यामवीर सिंह एवं सभापति ओमवीर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उधम सिंह, जितेंद्र सिंह (शाखा प्रबंधक), समिति उपाध्यक्ष हरेश चौधरी, भूदेव सिंह चाहर, उदयराज सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, सोनवीर सिंह, बृजमोहन गौतम, राजेंद्र बाबू, चंद्रपाल सिंह, भूरी सिंह, मुकेश चौधरी आदि मौजूद थे।
संघ द्वारा संचालित प्रमुख सेवाएं
सहकारी संघ बिसावर द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक, मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद केंद्र, जन सेवा केंद्र और आगामी डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सेवाएं संचालित की जा रही हैं, जो किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
