{"_id":"63fa6de400d8eae5dd0ff2a4","slug":"experts-gave-their-opinion-on-the-basis-of-self-reliant-india-hathras-news-c-2-1-53764-2023-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रामीण विकास: आत्मनिर्भर भारत का आधार पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने दी अपनी राय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रामीण विकास: आत्मनिर्भर भारत का आधार पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने दी अपनी राय
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sun, 26 Feb 2023 01:51 AM IST
विज्ञापन
सार
ग्रामीण विकास : आत्मनिर्भर भारत का आधार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की।

खेत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संस्कृति विभाग द्वारा ग्रामीण विकास : आत्मनिर्भर भारत का आधार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की।

Trending Videos
पहले दिन शनिवार को छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कुलगीत और अभिनन्दन गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर में कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदमनारायण अग्रवाल, मुख्य अतिथि डॉ योगेन्द्र नारायण, मुख्य वक्ता डॉ भगवती प्रसाद शर्मा, पूर्व कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा, विशिष्ट अतिथि डॉ रश्मिरेखा पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, प्राचार्या प्रोफेसर इंदु वार्ष्णेय और संचालक डॉ मधु एवं सह संचालक डॉ अंजू आर्य की उपस्थिति रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, डॉ अनिल वार्ष्णेय सांख्यिकी विभाग, वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ आदि उपस्थित रहे।