{"_id":"690440449eae6219be0f6fcc","slug":"fire-broke-out-in-an-electrical-goods-shop-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Hathras News: इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस             
                              Published by: चमन शर्मा       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:22 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                योगेश अग्रवाल की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में सुबह भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय दुकानदारों और मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        दुकान में लगी आग को बुझाता दमकलकर्मी
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
एक इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखा हुआ इलेक्ट्रिक का सामान जलकर राख हो गया। दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
 
हाथरस के सादाबाद में गांधी मार्केट के पीछे बांस मंडी स्थित योगेश अग्रवाल पुत्र गोपालदास अग्रवाल की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान में 31 अक्तूबर की सुबह भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सूचना पर आसपास के स्थानीय दुकानदारों और मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। मौके पर क़स्बा इंचार्ज अंकित चौधरी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। करीब एक घंटे की कड़ी में मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका।