{"_id":"69470b40d08a1e11500f0e2d","slug":"hanumans-statue-was-installed-in-place-of-prithviraj-hathras-news-c-56-1-sali1016-142039-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पृथ्वीराज की जगह हनुमान जी की प्रतिमा लगवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पृथ्वीराज की जगह हनुमान जी की प्रतिमा लगवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग स्थित जैतई तिराहे के निकट कुछ लोगों ने शनिवार की सुबह हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित कर दिया, जबकि यह स्थान क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए चुना गया था। क्षत्रिय समाज की आपत्ति के बाद तहसीलदार ने इस प्रतिमा को हटवा दिया।
मौके पर मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों ने तहसीलदार हेमंत चौधरी को बताया कि इस स्थल को महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए छोड़ा गया था। इस स्थान पर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा प्रतिमा स्थापित किए जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने घने कोहरे का फायदा उठाकर करीब तीन फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा को उक्त स्थल पर रख दिया।
कुछ अज्ञात लोगों ने सामाजिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया है। तहसीलदार हेमंत चौधरी ने बताया कि प्रतिमा को मौके से हटाकर लोक निर्माण विभाग के परिसर में रखवाया गया है। प्रतिमा रखने वालों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
मौके पर मौजूद क्षत्रिय समाज के लोगों ने तहसीलदार हेमंत चौधरी को बताया कि इस स्थल को महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए छोड़ा गया था। इस स्थान पर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा प्रतिमा स्थापित किए जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने घने कोहरे का फायदा उठाकर करीब तीन फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा को उक्त स्थल पर रख दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ अज्ञात लोगों ने सामाजिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया है। तहसीलदार हेमंत चौधरी ने बताया कि प्रतिमा को मौके से हटाकर लोक निर्माण विभाग के परिसर में रखवाया गया है। प्रतिमा रखने वालों की तलाश की जा रही है।
