{"_id":"629e42feab1067099d5a5359","slug":"hathras-custodial-death-adm-will-give-investigation-report-to-dm-today-hathras-news-ali2932892106","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाथरस : हिरासत में मौत : आज डीएम को जांच रिपोर्ट देंगे एडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाथरस : हिरासत में मौत : आज डीएम को जांच रिपोर्ट देंगे एडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
आरएसएस कार्यकर्ता राजकुमार की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि अभी तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और नहीं किसी पुलिसकर्मी की। उल्टे धमकी मिल रही है। उसने परिवार सहित आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। इधर, इस प्रकरण की जांच कर रहे एडीएम (न्यायिक) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। वह मंगलवार को डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।
उल्लेखनीय है कि 16 मई 2022 को चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट, फायरिंग और पथराव हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के राजकुमार उर्फ राजू को हिरासत में ले लिया था। राजू आरएसएस का कार्यकर्ता था। चंदपा पुलिस की हिरासत में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले ने तूल पकड़ लिया था।
इस मामले में गांव में हुए बवाल में दो मुकदमे दर्ज हुए थे और पुलिस हिरासत में राजू की मौत का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। एसपी ने तत्कालीन कोतवाली निरीक्षक चतर सिंह राजौरा सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। तत्कालीन कोतवाली निरीक्षक सहित कुछ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। मुकदमे की विवेचना अलीगढ़ की क्राइम ब्रांच कर रही है।
राजकुमार के भाई महाराज सिंह का आरोप है कि उसके भाई की पुलिस ने पिटाई कर निर्मम हत्या कर दी और सीएमओ पर दबाव बनाकर पोस्टमार्टम में मौत का कारण हार्ट अटैक दिखा दिया। उसके भाई के शरीर पर काफी चोटें थी। उसकी हत्या साजिश के तहत की गई है।
महाराज सिंह का कहना है कि वह अदालतों के चक्कर काटकर परेशान है लेकिन कोई भी कागजात आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि अभी महाराज सिंह ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कब और कहां अनशन करेगा। इधर, इस मामले में डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर एडीएम न्यायिक मोइनुल इस्लाम द्वारा मजिस्ट्रेट की जांच की जा रही है।
इस जांच में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ सहित मृतक के परिजनों के बयान दर्ज हो चुके हैं। इन बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। एडीएम न्यायिक ने बताया कि इस मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। आज जांच रिपोर्ट को पूरा कर डीएम को सौंप दी जाएगी।
Trending Videos
आरएसएस कार्यकर्ता राजकुमार की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि अभी तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और नहीं किसी पुलिसकर्मी की। उल्टे धमकी मिल रही है। उसने परिवार सहित आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। इधर, इस प्रकरण की जांच कर रहे एडीएम (न्यायिक) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। वह मंगलवार को डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप देंगे।
उल्लेखनीय है कि 16 मई 2022 को चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट, फायरिंग और पथराव हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के राजकुमार उर्फ राजू को हिरासत में ले लिया था। राजू आरएसएस का कार्यकर्ता था। चंदपा पुलिस की हिरासत में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले ने तूल पकड़ लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में गांव में हुए बवाल में दो मुकदमे दर्ज हुए थे और पुलिस हिरासत में राजू की मौत का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। एसपी ने तत्कालीन कोतवाली निरीक्षक चतर सिंह राजौरा सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। तत्कालीन कोतवाली निरीक्षक सहित कुछ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। मुकदमे की विवेचना अलीगढ़ की क्राइम ब्रांच कर रही है।
राजकुमार के भाई महाराज सिंह का आरोप है कि उसके भाई की पुलिस ने पिटाई कर निर्मम हत्या कर दी और सीएमओ पर दबाव बनाकर पोस्टमार्टम में मौत का कारण हार्ट अटैक दिखा दिया। उसके भाई के शरीर पर काफी चोटें थी। उसकी हत्या साजिश के तहत की गई है।
महाराज सिंह का कहना है कि वह अदालतों के चक्कर काटकर परेशान है लेकिन कोई भी कागजात आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि अभी महाराज सिंह ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कब और कहां अनशन करेगा। इधर, इस मामले में डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर एडीएम न्यायिक मोइनुल इस्लाम द्वारा मजिस्ट्रेट की जांच की जा रही है।
इस जांच में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ सहित मृतक के परिजनों के बयान दर्ज हो चुके हैं। इन बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। एडीएम न्यायिक ने बताया कि इस मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। आज जांच रिपोर्ट को पूरा कर डीएम को सौंप दी जाएगी।