न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत विकास खंड कार्यालय परिसर में सभी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। विकास खंड के 36 ग्राम प्रधानों को राज्य स्तर से नामित प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को प्रधान पद के कर्तव्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी।
जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) जीडी जैन ने सभी प्रधानों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए गांवों में कहीं भी जलभराव की स्थिति न पैदा होने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक सोख पिट और नाली का निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में फॉगिंग मशीन, एंटी लार्वा दवा, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम नियमानुसार मितव्ययिता बरतते हुए खरीदने की कही। राज्य स्तर से जारी कार्यक्रम के अनुसार ग्राम प्रधानों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज दो के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण एवं शौचालयों की रेट्रोफिटिंग के संबंध में राहुल सिंह एवं जिला कंसलटेंट योगेश सारस्वत ने विस्तृत जानकारी दी।
ई ग्राम स्वराज अभियान एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के संबंध में जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीएम) गौरव जैन ने जानकारी दी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। संवाद