{"_id":"678a9eb6a5aeb32d2503c64d","slug":"jawahar-navodaya-vidyalaya-exam-in-hathras-2025-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jawahar Navodaya Vidyalaya: आज नौ केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, 4501 परीक्षार्थी करेंगे प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jawahar Navodaya Vidyalaya: आज नौ केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, 4501 परीक्षार्थी करेंगे प्रतिभाग
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 18 Jan 2025 03:46 AM IST
विज्ञापन
सार
परीक्षा में कुल 4501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

नवोदय विद्यालय समिति
- फोटो : नवोदय विद्यालय समिति आधिकारिक वेबसाइट
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 4501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।

Trending Videos
परीक्षा के लिए शहर में सरस्वती इंटर काॅलेज व पीबीएएस इंटर काॅलेेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन दोनों केंद्रों पर कुल 735 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मुरसान के आरबीएस पब्लिक स्कूल में कुल 567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में 770, सिकंदराराऊ के राजकमल पब्लिक स्कूल में 703 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके अलावा हसायन के जनता इंटर काॅलेज और सीताराम सिंह इंटर काॅलेज गड़ौला में कुल 580, सादाबाद के संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में कुल 745 और सहपऊ के संत कािष्णर् पब्लिक स्कूल 401 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी रहेगी।