{"_id":"681bba69ec05922db104aa65","slug":"mba-mca-and-blib-classes-can-start-in-bagla-degree-college-hathras-news-c-56-1-mrt1060-131199-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बागला डिग्री कॉलेज में शुरू हो सकती हैं एमबीए, एमसीए व बी.लिब की कक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बागला डिग्री कॉलेज में शुरू हो सकती हैं एमबीए, एमसीए व बी.लिब की कक्षाएं
विज्ञापन


Trending Videos
शहर के बागला डिग्री कॉलेज में सस्ते शुल्क में एमबीए, एमसीए के साथ बी.लिब की पढ़ाई भी मुमकिन हो पाएगी। इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य ने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा है।
बागला डिग्री कालेज में कुछ साल पहले तक बीए, बीएससी व बीकॉम आदि की पढ़ाई कराई जाती थी, लेकिन कुछ साल पहले से यहां बीबीए व बीसीए की भी कक्षाएं शुरू की गईं। बेहद कम शुल्क में इन कोर्स की शहर में सुविधा मिलने के बाद छात्र-छात्राओं की ओर से एमबीए व एमसीए की पढ़ाई के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। समस्या के निस्तरण के लिए कॉलेज प्राचार्य ने राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय को एमबीए व एमसीए का कोर्स शुरू कराए जाने का प्रस्ताव भेजा है।
इसमें बताया गया है कि कॉलेज के पास इसके लिए प्रर्याप्त जगह है। साथ ही लाइब्रेरियन के लिए किए जाने वाले बी.लिब कोर्स को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही इन तीनों कोर्स का मान्यता मिल जाएगी।
वर्जन,,,,,,,,,,,
हमने पहले बीबीए व बीसीए कोर्स शुरू कराए थे। अब हम एमबीए, एमसीए व बी.लिब की मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही कॉलेज में यह कोर्स शुरू हो जाएंगे। - डॉ. महावीर सिंह छौंकर, प्राचार्य, बागला महाविद्यालय, हाथरस।
विज्ञापन
Trending Videos
बागला डिग्री कालेज में कुछ साल पहले तक बीए, बीएससी व बीकॉम आदि की पढ़ाई कराई जाती थी, लेकिन कुछ साल पहले से यहां बीबीए व बीसीए की भी कक्षाएं शुरू की गईं। बेहद कम शुल्क में इन कोर्स की शहर में सुविधा मिलने के बाद छात्र-छात्राओं की ओर से एमबीए व एमसीए की पढ़ाई के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। समस्या के निस्तरण के लिए कॉलेज प्राचार्य ने राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय को एमबीए व एमसीए का कोर्स शुरू कराए जाने का प्रस्ताव भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें बताया गया है कि कॉलेज के पास इसके लिए प्रर्याप्त जगह है। साथ ही लाइब्रेरियन के लिए किए जाने वाले बी.लिब कोर्स को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही इन तीनों कोर्स का मान्यता मिल जाएगी।
वर्जन,,,,,,,,,,,
हमने पहले बीबीए व बीसीए कोर्स शुरू कराए थे। अब हम एमबीए, एमसीए व बी.लिब की मान्यता के लिए प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही कॉलेज में यह कोर्स शुरू हो जाएंगे। - डॉ. महावीर सिंह छौंकर, प्राचार्य, बागला महाविद्यालय, हाथरस।