{"_id":"681de4481c40888142026ed5","slug":"hearing-in-sp-mp-ramji-lal-suman-case-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rana Sanga Controversy: पीठासीन अधिकारी अवकाश पर, सपा सांसद के विरुद्ध दाखिल मामले में 13 मई को होगी सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rana Sanga Controversy: पीठासीन अधिकारी अवकाश पर, सपा सांसद के विरुद्ध दाखिल मामले में 13 मई को होगी सुनवाई
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार
राणा सांगा को लेकर रामजीलाल सुमन की टिप्पणी पर विवाद जारी है। हाथरस की एमपी एमएलए कोर्ट में इसे लेकर दाखिल प्रार्थना पत्र पर अब सुनवाई 13 मई को होगी।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ हाथरस के एमपी/एमएलए कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र पर 8 मई को पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई। न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 मई नियत की है।

Trending Videos
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा निवासी मतेंद्र सिंह गहलोत ने एमपी/एमएलए कोर्ट दीपकनाथ सरस्वती के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने जानबूझकर उनके व उनके समाज के पूर्वज महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा को सदन में गद्दार बताकर अपमानजनक गाली दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद 22 मार्च 2025 को उन्होंने अपने कथन पर मांगे स्पष्टीकरण में पुनः सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, जातीय संघर्ष फैलाने, सस्ती लोकप्रियता बटोरने की खातिर भड़काऊ बयान देकर भावनाओं को आहत करने के इरादे से सदन में दिए गए वक्तव्य को सही बताकर अपनी टिप्पणी की पुष्टि की।
आरोप है कि सुमन ने सच्चे राष्ट्रभक्त, हिंदुत्व के पुरोधा, वीर शिरोमणि, सनातन धर्म के संरक्षक राणा सांगा का अपमान और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर उन्हें व उनके समस्त समाज को इरादतन अपमानित एवं बेइज्जत किया है, जो अपराध है। न्यायालय के आदेश पर इस मामले की प्रारंभिक जांच कर सीओ सिटी ने अपनी आख्या भेज दी है।