{"_id":"681ce8b39a9e368ab9091ae3","slug":"students-of-hathras-waiting-for-cbse-exam-results-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"CBSE: हाथरस के 5561 परीक्षार्थियों को सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का इंतजार, जल्द जारी होने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CBSE: हाथरस के 5561 परीक्षार्थियों को सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का इंतजार, जल्द जारी होने की उम्मीद
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 09 May 2025 03:53 AM IST
विज्ञापन
सार
छात्राओं को सीबीएसई के रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार है। उम्मीद है कि रिजल्ट 14 या 15 मई को जारी हो सकता है।

सीबीएसई
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

Trending Videos
विस्तार
सीबीएसई की दसवीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का हाथरस जिले के 5561 परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार है। परीक्षा परिणाम को लेकर आए-दिन सोशल मीडिया पर आ रहीं भ्रामक सूचनाओं से परीक्षार्थियों की उत्सुकता बढ़ रही है। सीबीएसई स्कूलों के संचालक जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी होने की उम्मीद जता रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
सीबीएसई की कक्षा दस और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक हुई थी। जिले में आठ केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। कक्षा 10 की परीक्षा में 3132 और 12वीं की परीक्षा में 2429 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सभी परीक्षार्थी अब आगे की कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें परीक्षा परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है। इस संबंध में सीबीएसई के जिला समन्वयक डॉ. जगदीश शर्मा का कहना है कि जल्द ही बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।