{"_id":"681bba41656296e5850dc182","slug":"old-woman-cheated-of-gold-jewelery-by-luring-her-into-talks-hathras-news-c-56-1-sali1016-131197-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बातों में फंसाकर वृद्धा से ठगे सोने के आभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बातों में फंसाकर वृद्धा से ठगे सोने के आभूषण
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 May 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
शहर के आगरा मार्ग स्थित पुलिस चौकी के निकट 70 वर्षीय बुजुर्ग रेखा वार्ष्णेय ठगी की शिकार हो गईं। ठग उनसे चार सोने की चूड़ियां, चार अंगूठियां और एक सोने की चेन लेकर भाग गया।
नगर के आगरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट की निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रेखा वार्ष्णेय रोजाना की भांति पुलिस चौकी के निकट मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। उसी समय वहां एक व्यक्ति वहां आया और उसने उन पर शनि की दशा खराब बताते हुए उसके निवारण की बात करने लगा। वृद्धा उनकी बातों में आ गई।
ठग ने एक रुमाल में उनकी चार चूड़ियां, चार अंगूठियां और चेन उतरवाकर रख ली और वह रुमाल उनके हाथ में ही पकड़ा दिया। उनसे जमीन पर पड़ी कंकड़ी को उठाकर सामने वाले पेड़ पर जोर से मारने को कहा। वृद्धा ने ऐसा ही किया। वह जैसे ही जमीन से कंकड़ी उठाने के लिए झुकीं, वैसे ही ठग बाइक पर बैठकर उनके जेवर लेकर भाग गया।
उन्होंने जब रूमाल को खोलकर देखा तो उसमें सिक्के और पत्थर मिले। यह घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई। वृद्धा के शोर मचाने पर वहां आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वृद्धा आरएसएस के स्वयंसेवक रवि वार्ष्णेय की चाची हैं। उनका कहना था कि यह ठग लगातार तीन दिन से उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
नगर के आगरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट की निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रेखा वार्ष्णेय रोजाना की भांति पुलिस चौकी के निकट मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। उसी समय वहां एक व्यक्ति वहां आया और उसने उन पर शनि की दशा खराब बताते हुए उसके निवारण की बात करने लगा। वृद्धा उनकी बातों में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठग ने एक रुमाल में उनकी चार चूड़ियां, चार अंगूठियां और चेन उतरवाकर रख ली और वह रुमाल उनके हाथ में ही पकड़ा दिया। उनसे जमीन पर पड़ी कंकड़ी को उठाकर सामने वाले पेड़ पर जोर से मारने को कहा। वृद्धा ने ऐसा ही किया। वह जैसे ही जमीन से कंकड़ी उठाने के लिए झुकीं, वैसे ही ठग बाइक पर बैठकर उनके जेवर लेकर भाग गया।
उन्होंने जब रूमाल को खोलकर देखा तो उसमें सिक्के और पत्थर मिले। यह घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई। वृद्धा के शोर मचाने पर वहां आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वृद्धा आरएसएस के स्वयंसेवक रवि वार्ष्णेय की चाची हैं। उनका कहना था कि यह ठग लगातार तीन दिन से उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।