{"_id":"681d0c713d8bf2c25d0c1cba","slug":"protest-against-drawing-line-without-permission-work-stopped-hathras-news-c-57-1-sali1014-102440-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बिना अनुमति लाइन खींचने का विरोध, काम रुकवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बिना अनुमति लाइन खींचने का विरोध, काम रुकवाया
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Fri, 09 May 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
सार
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने एक्सईएन विद्युत से उनकी बात करा दी थी। अब इस मामले में आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी करूंगा।

विद्युत विभाग के द्वारा लगवाए गए हाईटेंशन लाइन के खंभे
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
ग्राम पंचायत सिंचावली सानी में नगला रति चौराहा के पास आबादी क्षेत्र में हाईटेंशन विद्युत लाइन खींचने के कार्य को भाकियू भानु गुट के नेताओं ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। भाकियू नेताओं का कहना है कि उन्होंने मौके पर काम करा रहे अधिकारियों से अनुमति दिखाने के लिए कहा तो वह वहां से चले गए।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार को विद्युत अधिकारियों और प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हाइटेंशन विद्युत लाइन निकलवाई जा रही थी। सूचना पर भाकियू भानु गुट के प्रदेश महामंत्री ठा. अमर सिंह व प्रदेशाध्यक्ष छात्र मोर्चा उपेंद्र यादव एडवोकेट पहुंच गए। दोनों ने भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम जादौन के साथ एसडीएम सिकंदराराऊ से भी इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा है कि बिना किसी अनुमति के किसी भी आबादी क्षेत्र से हाईटेंशन विद्युत लाइन नहीं निकलने दी जाएगी। अगर इस कार्य को नहीं रुकवाया गया तो भाकियू आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए इन नेताओं ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा किसी भी उपभोक्ता को विद्युत संयोजन देने के लिए तो कई तरह के नियम-कायदे बताकर परेशान किया जाता है। अब विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की अनुमति के बिना नई हाईटेंशन लाइन क्यों खिंचवाई जा रही है। भाकियू नेताओं का कहना है कि बिना अनुमति के हो रहे इस कार्य से ग्रामीणों में नाराजगी है। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने एक्सईएन विद्युत से उनकी बात करा दी थी। अब इस मामले में आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी करूंगा।