{"_id":"6914f2c8330c2f69560ecc1b","slug":"suspect-arrested-in-robbery-from-liquor-contract-hathras-news-c-114-1-sali1013-102595-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: शराब ठेके से हुई लूट में एक आरोपी को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: शराब ठेके से हुई लूट में एक आरोपी को पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुसिकरन गांव के शराब और बियर के कंपोजिट ठेके से 31 अक्तूबर की रात हुई लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी अंशुल यादव उर्फ कप्तान को पकड़ा है। हरदुआगंज पुलिस के अनुसार वह अकराबाद थाने के गांव टुआमई का निवासी है और हिस्ट्रीशीटर के साथ गैंग लीडर है।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस के साथ ही क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की टीम ने मंगलवार की देर रात गुरुसिकरन गांव के पास से मुठभेड़ में अंशुल यादव को पकड़ा है। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में सात नवंबर को गांव अलहदादपुर के निकट बाइक सवार व्यक्ति से कान की बाली और अंगूठी लूटने की घटना भी स्वीकार की है। शराब ठेके में हुई लूट में बचे एक हजार रुपये और दूसरी लूट में बाली सहित तमंचा, घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी आरोपी के पास से हुई है।
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अकराबाद थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर और गैंग लीडर है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस के साथ ही क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की टीम ने मंगलवार की देर रात गुरुसिकरन गांव के पास से मुठभेड़ में अंशुल यादव को पकड़ा है। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में सात नवंबर को गांव अलहदादपुर के निकट बाइक सवार व्यक्ति से कान की बाली और अंगूठी लूटने की घटना भी स्वीकार की है। शराब ठेके में हुई लूट में बचे एक हजार रुपये और दूसरी लूट में बाली सहित तमंचा, घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी आरोपी के पास से हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अकराबाद थाने का शातिर हिस्ट्रीशीटर और गैंग लीडर है। उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।