{"_id":"694c53f2f62ac082810e27f7","slug":"the-blo-booth-level-officer-has-alleged-assault-hathras-news-c-259-1-ssn1001-102485-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बीएलओ ने लगाया मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बीएलओ ने लगाया मारपीट का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव सिंघर्र में एसआईआर अभियान के दौरान महिला बीएलओ ने बुधवार को मारपीट का आरोप लगाया है।
गांव सिंघर्र निवासी बीएलओ राना नफीस ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 20 पर बीएलओ बनाया गया है। तहसील के अधिकारियों के निर्देशानुसार वह मतदाता सूची बूथ पर पढ़कर सुनाने के लिए गईं थीं।
वहां जगभान व राजेंद्र बूथ पर आए और अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। आरोपी बिना किसी आईडी के वोट बढ़वाने का दबाब बना रहे थे। तभी प्रधान पति कन्हैया ने अभद्रता करने से मना किया तो आरोपियों ने प्रधान पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वहां मौजूद स्टाफ ने उन दोनों को बचाया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कराई जाएगी। संवाद
Trending Videos
गांव सिंघर्र निवासी बीएलओ राना नफीस ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 20 पर बीएलओ बनाया गया है। तहसील के अधिकारियों के निर्देशानुसार वह मतदाता सूची बूथ पर पढ़कर सुनाने के लिए गईं थीं।
वहां जगभान व राजेंद्र बूथ पर आए और अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। आरोपी बिना किसी आईडी के वोट बढ़वाने का दबाब बना रहे थे। तभी प्रधान पति कन्हैया ने अभद्रता करने से मना किया तो आरोपियों ने प्रधान पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां मौजूद स्टाफ ने उन दोनों को बचाया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच कराई जाएगी। संवाद
