{"_id":"695ec8d920f8175e1b0662bc","slug":"the-road-has-been-lying-incomplete-for-three-months-causing-problems-for-pedestrians-hathras-news-c-56-1-sali1018-142872-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: तीन माह से अधूरी पड़ी सड़क, दिक्कतें झेल रहे राहगीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: तीन माह से अधूरी पड़ी सड़क, दिक्कतें झेल रहे राहगीर
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 08 Jan 2026 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के मेंडू रोड स्थित महादेव कॉलोनी से कृष्णापुरम को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य तीन महीने बाद भी अधूरा पड़ा है। इस कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कृष्णापुरम क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास लगभग 160 मीटर लंबी सड़क पर मिट्टी डालकर व नाली बनाकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने पहले से जर्जर सड़क को खोद दिया है, लेकिन इसे बनाने में रुचि नहीं ले रहे। हालात ये हैं कि कच्चे रास्ते पर कभी धूल उड़ती रहती है तो कभी निकासी का इंतजाम न होने से आबादी का पानी इस रास्ते पर जमा हो जाता है, जिससे जलभराव हो जाता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि महादेव नगर कॉलोनी की कई अन्य सड़कों का निर्माण कार्य बाद में शुरू हुआ और पूरा भी हो गया, लेकिन इस सड़क का काम सबसे पहले शुरू होने के बावजूद तीन महीने में भी पूरा नहीं हो सका।
करीब तीन महीने पहले सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कई सप्ताह से काम पूरी तरह बंद पड़ा है। दिनभर धूल उड़ती रहती है और रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है।
-राजा ठाकुर, कृष्णापुरम
एक स्थान पर दो ट्रॉली मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। जलभराव के कारण राहगीरों को बीते तीन महीनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।
-अनिल कुमार, कृष्णापुरम
सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है। ठंड और कोहरे में बाइक से बच्चों को स्कूल या डॉक्टर के पास ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
-राकेश कुमार ,कृष्णापुरम।
-- -
यह क्षेत्र वार्ड संख्या 16 में आता है। महादेव नगर कॉलोनी में शहर का प्रसिद्ध चौबे वाला महादेव मंदिर भी है। रास्ता अधूरा होने के कारण मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
-रोहित कुमार, कृष्णापुरम।
.......................
इस प्रोजेक्ट के लिए 10 फीसदी ही धनराशि मिली है। अगली किस्त के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि आते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
-रोहित सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हाथरस।
Trending Videos
कृष्णापुरम क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास लगभग 160 मीटर लंबी सड़क पर मिट्टी डालकर व नाली बनाकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने पहले से जर्जर सड़क को खोद दिया है, लेकिन इसे बनाने में रुचि नहीं ले रहे। हालात ये हैं कि कच्चे रास्ते पर कभी धूल उड़ती रहती है तो कभी निकासी का इंतजाम न होने से आबादी का पानी इस रास्ते पर जमा हो जाता है, जिससे जलभराव हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासियों का कहना है कि महादेव नगर कॉलोनी की कई अन्य सड़कों का निर्माण कार्य बाद में शुरू हुआ और पूरा भी हो गया, लेकिन इस सड़क का काम सबसे पहले शुरू होने के बावजूद तीन महीने में भी पूरा नहीं हो सका।
करीब तीन महीने पहले सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन कई सप्ताह से काम पूरी तरह बंद पड़ा है। दिनभर धूल उड़ती रहती है और रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है।
-राजा ठाकुर, कृष्णापुरम
एक स्थान पर दो ट्रॉली मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। जलभराव के कारण राहगीरों को बीते तीन महीनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।
-अनिल कुमार, कृष्णापुरम
सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है। ठंड और कोहरे में बाइक से बच्चों को स्कूल या डॉक्टर के पास ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
-राकेश कुमार ,कृष्णापुरम।
यह क्षेत्र वार्ड संख्या 16 में आता है। महादेव नगर कॉलोनी में शहर का प्रसिद्ध चौबे वाला महादेव मंदिर भी है। रास्ता अधूरा होने के कारण मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
-रोहित कुमार, कृष्णापुरम।
.......................
इस प्रोजेक्ट के लिए 10 फीसदी ही धनराशि मिली है। अगली किस्त के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि आते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
-रोहित सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हाथरस।