{"_id":"694c55d728041e93070f4389","slug":"the-villagers-ended-their-protest-after-receiving-assurances-from-the-sdm-hathras-news-c-63-1-sali1025-104160-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना खत्म
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा-बरेली हाईवे पर हाथरस रोड पर नहर से पहले ग्राम बरामई जाने वाली सड़क पर ओवरब्रिज के निर्माण के विरोध में चल रहे ग्रामीणों के धरने को बुधवार को उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने समाप्त करा दिया। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह यहां अंडरपास बनाने की उनकी मांग को एनएचएआई के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
बता दें कि वर्तमान में मथुरा-बरेली राजमार्ग का निर्माण तेजी से चल रहा है। सिकंदराराऊ नहर से बाईपास बनाने के लिए गांव बरामई के नजदीक से ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जोकि नेशनल हाईवे 34 से जाकर कासगंज रोड पर मिलेगा। ग्राम के बाहर पुल बनाने से हाथरस रोड से गांव तक जाने वाला मार्ग समाप्त हो रहा है।
इसके समाप्त होने से चार से ज्यादा गांवों के लोगों को चार किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर रजबहे के सहारे पटरी पर आना पड़ता है। ओवरब्रिज पर अंडरपास बनाने के लिए ग्रामीण पिछले चार दिन से निर्माण स्थल पर टेंट लगाकर करके धरना दे रहे थे। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट भी उनका समर्थन कर रहा है।
भाकियू भानु के नेता राम जादौन ने कहा कि जिस समय ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वे किया गया था। उसी समय यदि ग्रामीणों की समस्या को समझा जाता तो अंडरपास बनाने का प्रस्ताव योजना में शामिल कर लिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
धरने पर रोहित यादव, महताब सिंह, नाथू सिंह, जयप्रकाश, रायसेन, वीरेंद्र सिंह, बबलू, संजीव कुमार, मनवीर सिंह, मुकेश कुमार, पंकज, मोहित आदि मौजूद थे। एसडीएम संजय कुमार का कहना है कि अंडरपास बनाने का प्रस्ताव एनएचएआई के पीडी को भेजा जाएगा।
Trending Videos
बता दें कि वर्तमान में मथुरा-बरेली राजमार्ग का निर्माण तेजी से चल रहा है। सिकंदराराऊ नहर से बाईपास बनाने के लिए गांव बरामई के नजदीक से ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जोकि नेशनल हाईवे 34 से जाकर कासगंज रोड पर मिलेगा। ग्राम के बाहर पुल बनाने से हाथरस रोड से गांव तक जाने वाला मार्ग समाप्त हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके समाप्त होने से चार से ज्यादा गांवों के लोगों को चार किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर रजबहे के सहारे पटरी पर आना पड़ता है। ओवरब्रिज पर अंडरपास बनाने के लिए ग्रामीण पिछले चार दिन से निर्माण स्थल पर टेंट लगाकर करके धरना दे रहे थे। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट भी उनका समर्थन कर रहा है।
भाकियू भानु के नेता राम जादौन ने कहा कि जिस समय ओवरब्रिज बनाने के लिए सर्वे किया गया था। उसी समय यदि ग्रामीणों की समस्या को समझा जाता तो अंडरपास बनाने का प्रस्ताव योजना में शामिल कर लिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
धरने पर रोहित यादव, महताब सिंह, नाथू सिंह, जयप्रकाश, रायसेन, वीरेंद्र सिंह, बबलू, संजीव कुमार, मनवीर सिंह, मुकेश कुमार, पंकज, मोहित आदि मौजूद थे। एसडीएम संजय कुमार का कहना है कि अंडरपास बनाने का प्रस्ताव एनएचएआई के पीडी को भेजा जाएगा।
