{"_id":"6952e4666dd08fa89809fd87","slug":"a-400-volt-current-surged-through-the-domestic-power-lines-damaging-appliances-in-20-homes-orai-news-c-224-1-ori1005-138599-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: घरेलू लाइन में दौड़ा 400 वोल्ट करंट, 20 घरों के उपकरण फुंके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: घरेलू लाइन में दौड़ा 400 वोल्ट करंट, 20 घरों के उपकरण फुंके
विज्ञापन
विज्ञापन
आटा। विद्युत उपकेंद्र से जुड़े पिपरायां गांव में शनिवार देर रात से रविवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव में लगे ट्रांसफार्मर से अचानक हाई वोल्टेज सप्लाई घरेलू लाइन में पहुंच गई। इससे करीब 20 घरों के बिजली उपकरण जलकर खराब हो गए। एक घर में इंडक्शन चूल्हा फटने से आग जैसी स्थिति बन गई, हालांकि वहां मौजूद महिला किसी तरह बाहर निकल आई और उसकी जान बच गई।
आटा फीडर के अंतर्गत पिपरायां गांव में स्थापित 100 केवीए ट्रांसफार्मर से तीन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। शनिवार रात तकनीकी खराबी के चलते ट्रांसफार्मर से करीब 400 वोल्ट का करंट घरेलू लाइन में दौड़ गया। कुछ ही क्षणों में घरों से धमाकों जैसी आवाज आने लगी और टीवी, इन्वर्टर, पानी की मोटर, बल्ब, इंडक्शन समेत अन्य उपकरण जलने लगे, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
इस घटना में लवकुश सिंह सेंगर, रामसुंदर सिंह, आशु सिंह, देवेंद्र तिवारी, अग्नेश कुमार, भोले सिंह, अनिल कुमार, मोहित, ऋषि शर्मा सहित करीब 20 परिवारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक देर रात तक लाइन में खतरनाक करंट दौड़ता रहा, जिससे भय का माहौल बना रहा। सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सोमवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर और पूरी लाइन की तकनीकी जांच कराने के साथ क्षतिपूर्ति की मांग की है।
वर्जन:
ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज सप्लाई होने की पुष्टि हुई है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।
- नवनीत अग्रवाल, जेई, विद्युत निगम
Trending Videos
आटा फीडर के अंतर्गत पिपरायां गांव में स्थापित 100 केवीए ट्रांसफार्मर से तीन मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। शनिवार रात तकनीकी खराबी के चलते ट्रांसफार्मर से करीब 400 वोल्ट का करंट घरेलू लाइन में दौड़ गया। कुछ ही क्षणों में घरों से धमाकों जैसी आवाज आने लगी और टीवी, इन्वर्टर, पानी की मोटर, बल्ब, इंडक्शन समेत अन्य उपकरण जलने लगे, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना में लवकुश सिंह सेंगर, रामसुंदर सिंह, आशु सिंह, देवेंद्र तिवारी, अग्नेश कुमार, भोले सिंह, अनिल कुमार, मोहित, ऋषि शर्मा सहित करीब 20 परिवारों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक देर रात तक लाइन में खतरनाक करंट दौड़ता रहा, जिससे भय का माहौल बना रहा। सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सोमवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर और पूरी लाइन की तकनीकी जांच कराने के साथ क्षतिपूर्ति की मांग की है।
वर्जन:
ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज सप्लाई होने की पुष्टि हुई है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।
- नवनीत अग्रवाल, जेई, विद्युत निगम
