{"_id":"681d02ca9922d70cd7060634","slug":"six-arrested-for-spreading-terror-by-firing-in-the-village-orai-news-c-224-1-ori1005-128997-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने में छह दबोचे गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने में छह दबोचे गए
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 09 May 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कोंच। जुए को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक युवक के घर के बाहर तमंचे से फायरिंग की थी। इसके बाद महिला व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को पिस्टल व दो तमंचा भी बरामद किए हैं।
कैलिया थाने के मध्यप्रदेश सीमा से जुड़े सलैया बुजुर्ग गांव में 03 मई को देर रात एक बजे अचानक गांव के बाहर पुराने बाग के पास ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी थी। इससे गांव में दहशत फैल गई थी। पहुंची पुलिस को गांव के ही वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह और उसकी पत्नी और नाती शुक्रवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। तभी गांव के शिवम व योगी और एक अज्ञात युवक ने उसके घर के बाहर फायरिंग की थी
। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित पुराने बाग में शुक्रवार को जुआ खेला जा रहा था। उसी को लेकर केशव व शिवम के बीच विवाद हुआ था। जिसमें दोनों में मारपीट भी हो गई थी। पुलिस ने मामले में गुरुवार को गांव में बनी मजार के पास से सलैया निवासी शिवम कौरव उर्फ पठा, योगेंद्र उर्फ योगी, भिंड जिले के कुरथर आलमपुर निवासी नन्हेराजा, दतिया जिले के करीला निवासी अमन सिंह परिहार, भिंड के लोटमपुरा निवासी सुनील जाटव, व मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल व दो तमंचा, कारतूस सहित स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
कैलिया थाने के मध्यप्रदेश सीमा से जुड़े सलैया बुजुर्ग गांव में 03 मई को देर रात एक बजे अचानक गांव के बाहर पुराने बाग के पास ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी थी। इससे गांव में दहशत फैल गई थी। पहुंची पुलिस को गांव के ही वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह और उसकी पत्नी और नाती शुक्रवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। तभी गांव के शिवम व योगी और एक अज्ञात युवक ने उसके घर के बाहर फायरिंग की थी
विज्ञापन
विज्ञापन
। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित पुराने बाग में शुक्रवार को जुआ खेला जा रहा था। उसी को लेकर केशव व शिवम के बीच विवाद हुआ था। जिसमें दोनों में मारपीट भी हो गई थी। पुलिस ने मामले में गुरुवार को गांव में बनी मजार के पास से सलैया निवासी शिवम कौरव उर्फ पठा, योगेंद्र उर्फ योगी, भिंड जिले के कुरथर आलमपुर निवासी नन्हेराजा, दतिया जिले के करीला निवासी अमन सिंह परिहार, भिंड के लोटमपुरा निवासी सुनील जाटव, व मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल व दो तमंचा, कारतूस सहित स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार का कहना है कि अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।