सब्सक्राइब करें

Jalaun Road Accident: भइया का ट्राला खराब हो गया है, रिशु जालौन तक छोड़ दो, बिस्तर बिछाकर लेटे तीनों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 09 May 2025 06:49 AM IST
सार

Jalaun Accident News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से निकलने वाले वाहनों से टोल तो वसूला जाता है, लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीडा के पास नहीं है। अगर वाहन खराब हो जाता है, तो उसको किनारे पर खड़ा करवाने के लिए आपको ही प्रयास करना पड़ेगा। जबकि एक्सप्रेसवे के पास खुद की क्रेन मौजूद हैं।

विज्ञापन
Jalaun Road Accident Bhaiyas trolley has broken Rishu drop me till Jalaun all three died while lying on bed
1 of 10
Jalaun Road Accident - फोटो : amar ujala
loader
Tragic Road Accident In Jalaun: कोंच कोतवाली क्षेत्र के नगेपुरा निवासी रिशु अपने चाचा रंजीत परिहार के साथ अहमदाबाद में रहकर कंपनी में काम करता था। मंगलवार को उन्हें अहमदाबाद जाना था। इस पर वह झांसी में अपनी बहन के घर रुक गए। झांसी में ही पसौरा निवासी लोकेंद्र यादव से दोस्ती हो गई थी। इस पर सभी एक दूसरे के घर आने जाने लगे थे। बुधवार रात में रंजीत ने लोकेंद्र को फोन किया।

बताया कि जालौन के धंतौली के पास उसका ट्राला खराब हो गया है। इस पर उसने लोकेंद्र ने अपने दोस्त रिशु को फोन लगाया और कहा कि जालौन में उसके भाई का ट्राला खराब हो गया है। इस पर रिशु ने बताया कि वह तो झांसी में है और अहमदाबाद जा रहा है। इस पर लोकेंद्र ने रिशु व उसके चाचा रंजीत परिहार को जालौन तक चलने के लिए कहा और बोला कि वह उसे बाइक से छोड़कर वापस आ जाएं।
Trending Videos
Jalaun Road Accident Bhaiyas trolley has broken Rishu drop me till Jalaun all three died while lying on bed
2 of 10
Jalaun Road Accident - फोटो : amar ujala
हादसे में हेल्पर सहित तीनों की मौत
इस पर तीनों एक ही बाइक से धंतौली पहुंचे और पांचों ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद रिशु का चाचा रंजीत व लोकेंद्र का भाई रंजीत दोनों ट्राला की केबिन में लेट गए। जबकि लोकेंद्र यादव, रिशु परिहार व केशवेंद्र उर्फ पाटू ट्राला के आगे बिस्तर बिछाकर लेट गए। तभी सवा चार बजे ट्रक ने ठ्राला में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में हेल्पर सहित तीनों की मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया।
विज्ञापन
Jalaun Road Accident Bhaiyas trolley has broken Rishu drop me till Jalaun all three died while lying on bed
3 of 10
Jalaun Road Accident - फोटो : amar ujala
भइया आप चिंता न करना दोस्तों को लेकर पहुंच रहा हूं
रंजीत का ट्राला जैसे ही जालौन कोतवाली क्षेत्र के धंतौली के पास खराब हुआ,तो उसने अपने हेल्पर से केशवेंद्र से कहा कि अब क्या किया जाए। तभी रंजीत ने अपने छोटे भाई लोकेंद्र को फोन कर पूरी बात बताई तो उसने कहा कि आप परेशान न हों, वह वहीं के रहने वाले अपने दोस्तों को लेकर कुछ ही घंटो में पहुंच रहा है।
Jalaun Road Accident Bhaiyas trolley has broken Rishu drop me till Jalaun all three died while lying on bed
4 of 10
Jalaun Road Accident - फोटो : amar ujala
भाई हमेशा के लिए चला गया
रात को ही लोकेंद्र रिशु व रंजीत को लेकर पहुंच गया। जैसे ही हादसा हुआ तो लोकेंद्र की मौत हो गई। जब रंजीत ने अपने छोटे भाई, हेल्पर व उसके दोस्त का शव देखा, तो वह फफक फफक कर रोने लगा। वह बोला कि अगर उसे पता होता कि उसका भाई हमेशा के लिए चला जाएगा, तो वह उसे कभी न बुलाता। वह चाहे जितना भी परेशान हो जाता।
विज्ञापन
Jalaun Road Accident Bhaiyas trolley has broken Rishu drop me till Jalaun all three died while lying on bed
5 of 10
Jalaun Road Accident - फोटो : amar ujala
एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहनों को किनारे तक नहीं करवाते कर्मचारी
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से निकलने वाले वाहनों से टोल तो वसूला जाता है, लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीडा के पास नहीं है। अगर वाहन खराब हो जाता है, तो उसको किनारे पर खड़ा करवाने के लिए आपको ही प्रयास करना पड़ेगा। जबकि एक्सप्रेसवे के पास खुद की क्रेन मौजूद हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed