Tragic Road Accident In Jalaun: कोंच कोतवाली क्षेत्र के नगेपुरा निवासी रिशु अपने चाचा रंजीत परिहार के साथ अहमदाबाद में रहकर कंपनी में काम करता था। मंगलवार को उन्हें अहमदाबाद जाना था। इस पर वह झांसी में अपनी बहन के घर रुक गए। झांसी में ही पसौरा निवासी लोकेंद्र यादव से दोस्ती हो गई थी। इस पर सभी एक दूसरे के घर आने जाने लगे थे। बुधवार रात में रंजीत ने लोकेंद्र को फोन किया।
बताया कि जालौन के धंतौली के पास उसका ट्राला खराब हो गया है। इस पर उसने लोकेंद्र ने अपने दोस्त रिशु को फोन लगाया और कहा कि जालौन में उसके भाई का ट्राला खराब हो गया है। इस पर रिशु ने बताया कि वह तो झांसी में है और अहमदाबाद जा रहा है। इस पर लोकेंद्र ने रिशु व उसके चाचा रंजीत परिहार को जालौन तक चलने के लिए कहा और बोला कि वह उसे बाइक से छोड़कर वापस आ जाएं।
बताया कि जालौन के धंतौली के पास उसका ट्राला खराब हो गया है। इस पर उसने लोकेंद्र ने अपने दोस्त रिशु को फोन लगाया और कहा कि जालौन में उसके भाई का ट्राला खराब हो गया है। इस पर रिशु ने बताया कि वह तो झांसी में है और अहमदाबाद जा रहा है। इस पर लोकेंद्र ने रिशु व उसके चाचा रंजीत परिहार को जालौन तक चलने के लिए कहा और बोला कि वह उसे बाइक से छोड़कर वापस आ जाएं।