{"_id":"686c1694989b6529460f86a4","slug":"two-bjp-councilors-clashed-at-the-residence-of-former-block-pramukh-report-on-10-orai-news-c-224-1-ori1005-131536-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आवास पर भाजपा के दो सभासद भिड़े, 10 पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आवास पर भाजपा के दो सभासद भिड़े, 10 पर रिपोर्ट
विज्ञापन

जालौन। पूर्व ब्लॉक प्रमुख के आवास पर रविवार रात सत्तापक्ष के दो सभासदों के बीच विवाद के बाद हाथापाई हो गई। जहां एक पक्ष ने रुपये छीनने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष ने गालियां देने और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर सोमवार को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के पास पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिलक सिंह जाटव के आवास पर रविवार को सत्तापक्ष के सभासदों के बीच विवाद हो गया। मारपीट का यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। इसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिलक सिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे अपने साथी भाजपा सभासद मनुराज तिवारी, सिद्धार्थ, मुकेश यादव, दीपू राजावत व सतेंद्र परिहार के साथ बैठकर खाना खा रहे थे।
इसी दौरान वहां भाजपा सभासद अन्नू शर्मा निवासी चौधरयाना व मोनू यादव चार अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में घुस आए। वह अपने साथ तमंचा लिए थे। तमंचा दिखाकर जातिसूचक गालियां दीं। उन्होंने कहा कि वह उनके विरोधियों के साथ पार्टी कर रहे हैं। जब उन्होंने कुछ कहना चाहा तो मारपीट शुरू कर दी और धमकी देकर वहां से भाग गए।
उधर, दूसरे पक्ष दिलीप कुमार अन्नू ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड 11 से भाजपा सभासद हैं। रविवार की रात वह साथी सभासद रविंद्र यादव के साथ उनके घर से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। रास्ते में पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिलक सिंह जाटव के आवास के सामने से निकलते समय उन्होंने आवाज देकर बुला लिया। परिचित होने के चलते वह अंदर चले गए। वहां पहले से मौजूद सभासद मनुराज तिवारी अपने तीन और साथियों के साथ उन्हें देखते ही गाली देने लगे।
मना करने पर कमरे के अंदर ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। तिलक सिंह ने जेब मे पड़े रुपये निकाल लिए और मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह वह वहां से निकल पाए तो जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के तीन नामजद व सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोषियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के पास पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिलक सिंह जाटव के आवास पर रविवार को सत्तापक्ष के सभासदों के बीच विवाद हो गया। मारपीट का यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। इसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिलक सिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे अपने साथी भाजपा सभासद मनुराज तिवारी, सिद्धार्थ, मुकेश यादव, दीपू राजावत व सतेंद्र परिहार के साथ बैठकर खाना खा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान वहां भाजपा सभासद अन्नू शर्मा निवासी चौधरयाना व मोनू यादव चार अज्ञात साथियों के साथ उनके घर में घुस आए। वह अपने साथ तमंचा लिए थे। तमंचा दिखाकर जातिसूचक गालियां दीं। उन्होंने कहा कि वह उनके विरोधियों के साथ पार्टी कर रहे हैं। जब उन्होंने कुछ कहना चाहा तो मारपीट शुरू कर दी और धमकी देकर वहां से भाग गए।
उधर, दूसरे पक्ष दिलीप कुमार अन्नू ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड 11 से भाजपा सभासद हैं। रविवार की रात वह साथी सभासद रविंद्र यादव के साथ उनके घर से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। रास्ते में पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिलक सिंह जाटव के आवास के सामने से निकलते समय उन्होंने आवाज देकर बुला लिया। परिचित होने के चलते वह अंदर चले गए। वहां पहले से मौजूद सभासद मनुराज तिवारी अपने तीन और साथियों के साथ उन्हें देखते ही गाली देने लगे।
मना करने पर कमरे के अंदर ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। तिलक सिंह ने जेब मे पड़े रुपये निकाल लिए और मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह वह वहां से निकल पाए तो जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के तीन नामजद व सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। दोषियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा।