सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   gulf country

खाड़ी देश में फंसी जौनपुर की महिला

ब्यूरो, अमर उजाला, जौनपुर Updated Sat, 26 Mar 2016 06:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपये कमाकर बच्चों की जिंदगी संवारने का सपना लेकर खाड़ी देश गई महिला वहां फंस गई है। अब वह वतन लौटने के लिए बेताब है, लेकिन उसे कोई सहारा नहीं मिल रहा। उसने अपने परिवार वालों को यह जानकारी दी है। उसके नाबालिग बच्चे शनिवार को थाने पहुंचे और एसओ से गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने उन्हें वाराणसी स्थित पीएम के कैंप कार्यालय भेज दिया। 
Trending Videos


बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा गांव निवासी सुनीता सिंह के पति अशोक सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वह शारीरिक रूप से नि:शक्त हैं। पति का समुचित इलाज कराने और बच्चों की परवरिश के लिए सुनीता परेशान रहती थीं। इसी दौरान उसे एक एजेंट ने लाखों की कमाई का सपना दिखाया और उसने पासपोर्ट बनवाकर सात माह पहले सऊदी अरब भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


एजेंट ने महिला से कहा था कि उसे वहां बच्चों की देखभाल करने की नौकरी करनी होगी। इसके एवज में उसे अच्छी तनख्वाह मिलेगी। झांसे में आकर महिला सऊदी अरब चली गई। घर पर उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बड़ी बेटी बीकाम कर रही है जबकि अन्य बच्चे छोटे हैं। महिला के पुत्र आनंद ने बताया कि एक सप्ताह पहले मां का फोन आया था। उसने फोन पर रोते हुए कहा था कि यहां आकर फंस गई है।

वह अब किसी तरह अपने देश लौटना चाह रही है, लेकिन उसे लौटने नहीं दिया जा रहा है। पास पोर्ट जब्त कर लिया गया है। शनिवार को आनंद अपनी बहन के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। इसमें एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस उन्हें वाराणसी स्थित पीएम मोदी के कैंप कार्यालय भेज दिया। एसओ विनोद यादव का कहना है कि मामला पुलिस के स्तर का नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed