रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जौनपुर जिले के जलालपुर थानांतर्गत वाराणसी-जफराबाद रेल मार्ग के समीप खलिप्ता गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को रेल पटरी के किनारे फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रात में करीब 1.10 बजे मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि सई नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा है। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सुबह शव का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त सुदीप यादव (22) निवासी सेहमलपुर के रूप में की गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग थाने पर पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि सुदीप रात में खाना खाकर घर पर सो रहा था। वह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे कैसे पहुंचा।
आशंका व्यक्त किया कि किसी ने फोन से युवक को बुलाया और हत्या कर रेलवे किनारे फेंक दिया है। थानाध्यक्ष पन्नेलाल का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलेगी तो केस दर्ज कर जांच की जाएगी। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।