{"_id":"641b3dd92ab9b13d78090994","slug":"girl-who-went-to-collect-soil-was-shot-by-dabang-in-jaunpur-her-marriage-is-to-be-held-on-10-may-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur: मिट्टी लेने गई युवती को मनबढ़ों ने मारी गोली, 10 मई को होनी है शादी, गांव में सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur: मिट्टी लेने गई युवती को मनबढ़ों ने मारी गोली, 10 मई को होनी है शादी, गांव में सनसनी
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: उत्पल कांत
Updated Wed, 22 Mar 2023 11:12 PM IST
विज्ञापन
सार
जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो मनबढ़ों ने युवती को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण साफ नहीं है। युवती की शादी 10 मई को होनी है।

घायल युवती से पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर शाम दो मनबढ़ों ने युवती को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब युवती चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गई थी। घटना का कारण साफ नहीं है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। युवती की शादी 10 मई को होनी है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
Trending Videos
केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बुधवार शाम अपने घर से लगभग 300 मीटर दूर स्थित एक जगह से पोतनी मिट्टी (चूल्हा बनाने के लिये) निकालने गई थी। आरोप है कि वहां पहले से ही ग्राम सभा के पसेवाबारी निवासी एक युवक और उसका एक साथी मौजूद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोली मारने वाले लड़के को पहचानती है युवती
युवती के मुताबिक ग्राम सभा निवासी लड़का और उसके साथी ने गमछे से मुंह बांध रखा था। युवती कुछ समझ पाती इससे पहले ही गांव के लड़के ने गोली चला दी। पैर में गोली लगते ही युवती चीखने-चिल्लाने लगी। इधर, हमलावर फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के ही एक व्यक्ति ने युवती को उसके घर पहुंचाया।
इसके बाद आननफानन युवती को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि युवती की शादी 10 मई को होनी है। उसे गोली क्यों मारी गई इसके बारे में पता किया जा रहा है। तहरीर मिली है। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।