{"_id":"69260a9c8d4e2d642b0b55be","slug":"history-sheeter-shot-dead-six-cases-including-gangster-act-registered-against-him-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-144987-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत छह मामले थे दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत छह मामले थे दर्ज
विज्ञापन
हत्या-रमाकांत यादव की की फाइल फोटो। परिजन
- फोटो : ram nagar news
विज्ञापन
सिकरारा, जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के छाछो (चकमुबारकपुर) निवासी हिस्ट्रीशीटर रमाकांत यादव (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मछलीशहर थाने में रमाकांत पर गैंगस्टर, लूट और छिनैती के छह मामले दर्ज थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बाद आरोपी शव को सिकरारा के बरगुदरपुर स्थित पुराने पुल की झाड़ियों में फेंक दिए।
एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक यादव निवासी कुरनी बैसवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हिस्ट्रीशीटर के शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि पूर्व में हुई मारपीट और पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में रमाकांत यादव की हत्या हुई है।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी रेखा यादव ने गुमशुदगी की प्राथमिकी मछलीशहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। रेखा ने बताया कि रमाकांत 18 नवंबर को मुंबई से कामायनी एक्सप्रेस से घर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी ने बताया था कि कामायानी से प्रयागराज पहुंचने के बाद पति रमाकांत ने अपने साथी अशोक कुमार यादव से गाड़ी मंगवाई थी। यहां से वह उसके साथ ही घर आने वाला था। पत्नी की तहरीर के आधार पर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अशोक कुमार यादव को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की। आरोपी अशोक यादव ने बताया कि रमाकांत ने उसके साथ पूर्व में मारपीट की थी। उसके साथ पैसे के लेन-देन का विवाद था। इसी कारण उसने प्रयागराज से जौनपुर आते समय रमाकांत यादव की थाना सिकरारा के ग्राम समाधगंज के पास गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही शव को जंगल में छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर शव की बरामदगी की गई है।
-- -- -- -- --
ननिहाल में थी शादी, शरीक होने के लिए आ रहा था रमाकांत
हिस्ट्रीशीटर रमाकांत यादव के ननिहाल में शादी थी, उसी में शामिल होने के लिए मुंबई से जौनपुर आ रहा था। परिजनों ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 के सीसी फुटेज की जांच कराई तो पता चला कि वह ट्रेन से उतर चुका था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंच सका।
-- -- -- -
पत्नी का दावा-रात में हो गई हत्या
रमाकांत मुंबई में कार ड्राइवर था। पत्नी रेखा, छह वर्षीय बेटा युवराज और तीन वर्षीय बेटा ऋषभ दादा-दादी के साथ गांव में रहते हैं। छोटा भाई उमाकांत छाछो में ढाबा संचालक है। पत्नी रेखा यादव ने बताया कि 19 नवंबर की रात पति ने फोन कर बताया कि एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे। मंगलवार सुबह जब बरगुदर शाही पुल (पुराना) के समीप झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता शिवबहादुर यादव उर्फ छोटेलाल ने शव की शिनाख्त की।
Trending Videos
एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक यादव निवासी कुरनी बैसवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हिस्ट्रीशीटर के शव को बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि पूर्व में हुई मारपीट और पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में रमाकांत यादव की हत्या हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की पत्नी रेखा यादव ने गुमशुदगी की प्राथमिकी मछलीशहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। रेखा ने बताया कि रमाकांत 18 नवंबर को मुंबई से कामायनी एक्सप्रेस से घर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी ने बताया था कि कामायानी से प्रयागराज पहुंचने के बाद पति रमाकांत ने अपने साथी अशोक कुमार यादव से गाड़ी मंगवाई थी। यहां से वह उसके साथ ही घर आने वाला था। पत्नी की तहरीर के आधार पर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अशोक कुमार यादव को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की। आरोपी अशोक यादव ने बताया कि रमाकांत ने उसके साथ पूर्व में मारपीट की थी। उसके साथ पैसे के लेन-देन का विवाद था। इसी कारण उसने प्रयागराज से जौनपुर आते समय रमाकांत यादव की थाना सिकरारा के ग्राम समाधगंज के पास गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही शव को जंगल में छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर शव की बरामदगी की गई है।
ननिहाल में थी शादी, शरीक होने के लिए आ रहा था रमाकांत
हिस्ट्रीशीटर रमाकांत यादव के ननिहाल में शादी थी, उसी में शामिल होने के लिए मुंबई से जौनपुर आ रहा था। परिजनों ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 के सीसी फुटेज की जांच कराई तो पता चला कि वह ट्रेन से उतर चुका था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंच सका।
पत्नी का दावा-रात में हो गई हत्या
रमाकांत मुंबई में कार ड्राइवर था। पत्नी रेखा, छह वर्षीय बेटा युवराज और तीन वर्षीय बेटा ऋषभ दादा-दादी के साथ गांव में रहते हैं। छोटा भाई उमाकांत छाछो में ढाबा संचालक है। पत्नी रेखा यादव ने बताया कि 19 नवंबर की रात पति ने फोन कर बताया कि एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे। मंगलवार सुबह जब बरगुदर शाही पुल (पुराना) के समीप झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता शिवबहादुर यादव उर्फ छोटेलाल ने शव की शिनाख्त की।