{"_id":"692609ce8965b655ea01cbe4","slug":"the-girlfriend-from-jharkhand-arrived-at-the-police-station-before-the-wedding-procession-leaving-the-brides-family-waiting-jaunpur-news-c-20-1-vns1073-1200056-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: बरात जाने से पहले थाने पहुंची झारखंड से आई प्रेमिका, दुल्हन के परिजन करते रह गए इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: बरात जाने से पहले थाने पहुंची झारखंड से आई प्रेमिका, दुल्हन के परिजन करते रह गए इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
खुटहन। बरात निकलने से पहले झारखंड से आई दूल्हे की प्रेमिका थाने पहुंच गई। विवाद बढ़ने से बरात नहीं निकल पाई। उधर, दुल्हन के घर वाले बरात का इंतजार करते रहे।
बरात नहीं आई तो उन्होंने फोन किया तो मामले की जानकारी हुई।
क्षेत्र के लवायन गांव में शादी के लिए धूमधाम से बरात निकलने की तैयारी हो रही थी। उधर दूल्हे की प्रेमिका थाने पहुंच गई और दूल्हे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि उसने युपक ने शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब वह चोरी से शादी करने जा रहा है।
गांव निवासी रवि पासवान का विवाह खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था। सोमवार की शाम बरात जाने वाली थी। घर पर सारे रिश्तेदार पहुंच चुके थे।
दोपहर से ही बैंड बाजा की धुन गूंज रही थी। तभी पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले आई। रवि पासवान झारखंड में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।
वहीं की रहने वाली महिला ने सोमवार को खुटहन थाना पहुंचकर आरोप लगाई कि रवि पासवान उससे शादी करने का झांसा देकर चार वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा है। वह चोरी से भागकर घर चला आया और शादी रचाने के फिराक में लगा था।
उधर वधू पक्ष के लोग देर शाम तक बरात का इंतजार करते रहे। फोन से संपर्क किए तो मामले की जानकारी हुई। लड़की के पिता भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया। लेनदेन व आवभगत में हुए खर्चें को लेकर देर रात तक पंचायत चलती रही।
थाना प्रभारी चंदन राय ने बताया कि महिला के आरोप के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
बरात नहीं आई तो उन्होंने फोन किया तो मामले की जानकारी हुई।
क्षेत्र के लवायन गांव में शादी के लिए धूमधाम से बरात निकलने की तैयारी हो रही थी। उधर दूल्हे की प्रेमिका थाने पहुंच गई और दूल्हे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि उसने युपक ने शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब वह चोरी से शादी करने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव निवासी रवि पासवान का विवाह खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था। सोमवार की शाम बरात जाने वाली थी। घर पर सारे रिश्तेदार पहुंच चुके थे।
दोपहर से ही बैंड बाजा की धुन गूंज रही थी। तभी पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने ले आई। रवि पासवान झारखंड में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।
वहीं की रहने वाली महिला ने सोमवार को खुटहन थाना पहुंचकर आरोप लगाई कि रवि पासवान उससे शादी करने का झांसा देकर चार वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा है। वह चोरी से भागकर घर चला आया और शादी रचाने के फिराक में लगा था।
उधर वधू पक्ष के लोग देर शाम तक बरात का इंतजार करते रहे। फोन से संपर्क किए तो मामले की जानकारी हुई। लड़की के पिता भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया। लेनदेन व आवभगत में हुए खर्चें को लेकर देर रात तक पंचायत चलती रही।
थाना प्रभारी चंदन राय ने बताया कि महिला के आरोप के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।