सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Roads leading to the homes of Padma Shri, sportspersons and scientists are in bad shape.

Jaunpur News: पद्मश्री, खिलाड़ी और वैज्ञानिक के घर जाने वाली सड़कें जर्जर

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
Roads leading to the homes of Padma Shri, sportspersons and scientists are in bad shape.
मीरगंज क्षेत्र के लासा गांव से डभिया गांव के लिए 1100 मीटर पिच मार्ग मरम्मत के अभाव में टूटी, ज
विज्ञापन
जौनपुर। जिले के पद्मश्री, खिलाड़ी और वैज्ञानिकों ने भले ही अपनी योग्यता और प्रदर्शन से पूरे विश्व में जिले का लोहा मनवाया हो। स्थानीय स्तर पर प्रशासन की लापरवाही से इनके गांव जाने वाली सड़क जर्जर और खस्ताहाल है। देश के प्रसिद्ध डीएनए वैज्ञानिक पद्मश्री स्व. डॉ. लालजी सिंह के गांव जाने वाले बरईपार मार्ग, बॉस्केटबाल खिलाड़ी अजुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित प्रशांति सिंह के अहमदपुर मार्ग, पूरे विश्व में जेवलिन थ्रो में जलवा बिखरने वाले खिलाड़ी रोहित यादव ने जौनपुर का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। लेकिन इनके घर तक जाने वाला सड़क मरम्मत और देखरेख के अभाव में आज तक टूटी हुई है।
Trending Videos


...............................................................
बास्केटबॉल खिलाड़ी के घर जाने वाली सड़क तीन साल से जर्जर

जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर अहमदपुर गांव में तीन साल पहले बास्केटबॉल टीम की खिलाड़ी प्रशांति सिंह के घर तक जाने वाली सड़क तीन साल से जर्जर है। तीन साल पहले मार्ग के सीसी और पिच रोड अलग-अलग हिस्सों में बनवाया गया था। मरम्मत में 33.48 लाख रुपये की लागत आई थी। खराब गुणवत्ता के कारण कुछ ही महीनों में सड़क जर्जर हो गई। राज्य सड़क निधि योजना के तहत कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनवाई थी। इसका लोकार्पण तत्कालीन जफराबाद से भाजपा विधायक डॉ.हरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। बास्केटबाल में सिंह सिस्टर के नाम से मशहूर खिलाड़ी प्रियंका सिंह, दिव्या सिंह, प्रशांति सिंह, आकांक्षा सिंह, प्रतिमा सिंह हैं। ये पांचों बहनें भारत के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। प्रशांति सिंह को 2017 में खेल के बहु प्रतिष्ठित सम्मान अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रतिमा सिंह का विवाह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इशांत शर्मा से हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन




........................................................................

वैज्ञानिक लालजी सिंह के घर जाने वाली सड़क जर्जर
सिकरारा। वैज्ञानिक लालजी सिंह के घर जाने वाली बरईपार मार्ग पर बने गड्ढों से यात्रा करना दुरूह है। मल्हनी उपचुनाव के प्रचार में मार्ग को क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी व पद्मश्री प्रख्यात डीएनए वैज्ञानिक डॉ.लालजी सिंह का नाम देते हुए चौड़ीकरण और उच्चीकरण की घोषणा की थी। 2023 में 4 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से इसका चौड़ीकरण किया गया था। बावजूद दो साल में दो बार मरम्मत कार्य भी हुआ लेकिन आज भी सड़क पर गड्ढे ही दिख रहे हैं। इस मार्ग पर 13 किमी की यात्रा जितने समय में हो पाती है उससे आधे समय में यात्री वाहन से सिकरारा से मुख्यालय तक पहुंच जाते हैं। ऑटो रिक्शा और बाइक से सफर करने वाले परेशान होकर रास्ता बदलकर यात्रा करते हैं।



...................................................



जेवलिन थ्रोवर रोहित यादव के गांव जाने वाली सड़क 12 साल से नहीं बनीं

मीरगंज। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले जेवलिन थ्रोवर (भाला फेंक) रोहित यादव के गांव डभिया जाने वाला रास्ता जर्जर हो चुका है। सड़क 12 साल से नहीं बनी है। रास्ते में जगह-जगह गिट्टियां बिखर गई हैं, इससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। कई पदक जीतने वाले अदारी डभिया गांव निवासी जेवलिंग थ्रोवर रोहित यादव के गांव तक अदारी ऊचडीह मार्ग के लासा गांव से डभिया गांव के लिए 11 सौ मीटर लंबी पिच की मरम्मत कराई गई है। 2013 में तत्कालीन सांसद तूफानी सरोज के प्रयास से समाज कल्याण विभाग ने 700 मीटर तथा 2015 में तत्कालीन विधायक जगदीश सोनकर के विधायक निधि से 400 मीटर रास्ते का निर्माण कराया गया। रोहित के पिता सभाजीत यादव ने बताया कि मुख्य मार्ग से उनके घर तक 200 मीटर रास्ता नहीं बन पाया है जिसके कारण बरसात में दिक्कत होती है।



.......................................................

वर्जन ...

सिकरारा से बरईपार तक जाने वाले मार्ग का प्रस्ताव भेजा है, इसे अबतक मंजूरी नहीं मिली है। वहीं अहमदपुर और मीरगंज जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों, जनता के प्रस्ताव को शामिल किया जाएगा। जल्द ही इसका टेंडर निकाला जाएगा।
- राजेश कुमार राव, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वितीय खंड।

मीरगंज क्षेत्र के लासा गांव से डभिया गांव के लिए 1100 मीटर पिच मार्ग मरम्मत के अभाव में टूटी, ज

मीरगंज क्षेत्र के लासा गांव से डभिया गांव के लिए 1100 मीटर पिच मार्ग मरम्मत के अभाव में टूटी, ज

मीरगंज क्षेत्र के लासा गांव से डभिया गांव के लिए 1100 मीटर पिच मार्ग मरम्मत के अभाव में टूटी, ज

मीरगंज क्षेत्र के लासा गांव से डभिया गांव के लिए 1100 मीटर पिच मार्ग मरम्मत के अभाव में टूटी, ज

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed