{"_id":"690ae78e2dabfde1a5055113","slug":"young-woman-murdered-by-slitting-her-throat-in-love-affair-in-jaunpur-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: प्रेम प्रसंग में युवती की गला रेतकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: प्रेम प्रसंग में युवती की गला रेतकर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:28 AM IST
सार
Jaunpur Crime News: जौनपुर जिले में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
विज्ञापन
घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में मंगलवार की रात एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया है। मामले के खुलासे के लिए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने चार टीमें लगाई हैं।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
सुल्तानपुर में एक युवती का शव मंगलवार की रात नौ बजे धान के खेत में मिला। युवती का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है। मृतका की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। खून से लथपथ युवती के शव को देख हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। एसपी ने मौके पर फॉरेसिंक टीम को भेजा। साथ ही मृतका के परिजनों से जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP News: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, कालिका मेल की चपेट में आकर छह यात्रियों की मौत
क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर शव को कब्जें में लिया गया। प्रथम दृष्टया हत्या प्रेस प्रसंग के कारण की गई है। नरहन निवासी अमित सरोज के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।