{"_id":"697925b1ac9800830607582d","slug":"a-married-woman-distressed-after-her-brother-in-law-made-obscene-videos-of-her-committed-suicide-by-hanging-herself-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-728564-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: ननदोई के अश्लील वीडियो बना लेने से परेशान विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: ननदोई के अश्लील वीडियो बना लेने से परेशान विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ब्रह्मनगर इलाके में विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका अश्लील वीडियो नंदोई ने बना लिया था। वह उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया। उसके नाबालिग बेटों ने चाकू से फंदा काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवाहिता की मौत से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस अब आगे मामले की जांच कर रही है।
थाना सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर निवासी मोहन परिहार की शादी 13 जनवरी 2013 को महोबा के हैवतपुरा खंगारन गांव निवासी रीना (32) से हुई थी। दंपती को 12 साल का बेटा आदी एवं 8 साल का लल्ला है। मोहन प्राइवेट कंपनी में काम करता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहन के जीजा का छोटा भाई हरेंद्र रेलवे में नौकरी करता है। झांसी में पोस्टिंग के नाते रोजाना ही उसका घर आना-जाना था। इस दौरान धोखे से उसने रीना का नग्न वीडियो बना लिया। हरेंद्र का रोजाना घर आना मोहन को भी पसंद नहीं था। इस बात पर हरेंद्र का नंदोई से झगड़ा भी हुआ।
परिजनों का कहना है कि जब रीना ने हरेंद्र को घर आने से मना किया तब वह उसका नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। रीना पर पति से तलाक लेने का दबाव बनाने लगा। कुछ दिन पहले मोहन तलाक के कागज लेकर घर आ पहुंचा। हरेंद्र का व्यवहार देख वह डर गई। सोमवार सुबह मोहन काम से बाहर गया था। उसके दोनों बच्चे बाहर खेलने गए थे। रीना घर में अकेली थी। उसी दौरान उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया।
नाबालिग बेटों ने चाकू से फंदा काटकर नीचे उतारा
रीना के दोनों बेटे नाबालिग हैं। वह दोनों बाहर खेलने निकले थे। कुछ देर बाद लौटने पर रीना का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका देखकर उन्होंने चाकू से काटकर नीचे उतारा। आसपास के लोगों को बुलाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रीना की मौत की खबर लगने पर सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस पति को पूछताछ के लिए थाने ले गई। मायके वालों ने हरेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रीना को परेशान करता था। उसके छोटे भाई संदीप की 4 फरवरी को शादी तय है। सोमवार को मायके ले जाने के लिए उसका भाई भी आने वाला था। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
झांसी। ब्रह्मनगर इलाके में विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका अश्लील वीडियो नंदोई ने बना लिया था। वह उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। पति के ड्यूटी पर जाने के बाद उसने कमरे में फंदा लगा लिया। उसके नाबालिग बेटों ने चाकू से फंदा काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवाहिता की मौत से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस अब आगे मामले की जांच कर रही है।
थाना सीपरी बाजार के ब्रह्मनगर निवासी मोहन परिहार की शादी 13 जनवरी 2013 को महोबा के हैवतपुरा खंगारन गांव निवासी रीना (32) से हुई थी। दंपती को 12 साल का बेटा आदी एवं 8 साल का लल्ला है। मोहन प्राइवेट कंपनी में काम करता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहन के जीजा का छोटा भाई हरेंद्र रेलवे में नौकरी करता है। झांसी में पोस्टिंग के नाते रोजाना ही उसका घर आना-जाना था। इस दौरान धोखे से उसने रीना का नग्न वीडियो बना लिया। हरेंद्र का रोजाना घर आना मोहन को भी पसंद नहीं था। इस बात पर हरेंद्र का नंदोई से झगड़ा भी हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का कहना है कि जब रीना ने हरेंद्र को घर आने से मना किया तब वह उसका नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। रीना पर पति से तलाक लेने का दबाव बनाने लगा। कुछ दिन पहले मोहन तलाक के कागज लेकर घर आ पहुंचा। हरेंद्र का व्यवहार देख वह डर गई। सोमवार सुबह मोहन काम से बाहर गया था। उसके दोनों बच्चे बाहर खेलने गए थे। रीना घर में अकेली थी। उसी दौरान उसने अपने कमरे में फंदा लगा लिया।
नाबालिग बेटों ने चाकू से फंदा काटकर नीचे उतारा
रीना के दोनों बेटे नाबालिग हैं। वह दोनों बाहर खेलने निकले थे। कुछ देर बाद लौटने पर रीना का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका देखकर उन्होंने चाकू से काटकर नीचे उतारा। आसपास के लोगों को बुलाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रीना की मौत की खबर लगने पर सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस पति को पूछताछ के लिए थाने ले गई। मायके वालों ने हरेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रीना को परेशान करता था। उसके छोटे भाई संदीप की 4 फरवरी को शादी तय है। सोमवार को मायके ले जाने के लिए उसका भाई भी आने वाला था। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
