{"_id":"697c1a6809f0ff4499021eeb","slug":"jhansi-nris-living-in-america-are-at-the-forefront-in-becoming-new-voters-australia-is-at-second-place-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नए मतदाता बनने में अमेरिका में रह रहे एनआरआई सबसे आगे, दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नए मतदाता बनने में अमेरिका में रह रहे एनआरआई सबसे आगे, दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 30 Jan 2026 08:11 AM IST
विज्ञापन
सार
नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरना पड़ता है। भारत के वे लोग जो विदेश में रह रहे हैं, उन्हें नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6ए भरने का प्रावधान है।
वोटर कार्ड
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत नए मतदाता पंजीकरण को लेकर विदेश में रह रहे भारतीयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में रह रहे अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने नए मतदाता बनने में सबसे अधिक रुचि दिखाई है। दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे एनआरआई हैं। अलग-अलग देशों में रह रहे 16 अनिवासी भारतीय अब तक जिले में मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6ए भर चुके हैं।
अब तक 16 ने भरे फॉर्म-6ए
बता दें कि एसआईआर के तहत नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरना पड़ता है। वहीं, भारत के वे लोग जो विदेश में रह रहे हैं, उन्हें नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6ए भरने का प्रावधान है। प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हुई थी। शुरुआती दो महीने में किसी भी एनआरआई ने नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म नहीं भरा लेकिन जनवरी में एक-एक कर 16 अनिवासी भारतीय फॉर्म-6ए भर चुके हैं।
सदर विधानसभा क्षेत्र में आ चुके 15 आवेदन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अमेरिका में रह रहे पांच अनिवासी भारतीयों ने फॉर्म भरे हैं। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात व ऑस्ट्रेलिया में रह रहे तीन-तीन एनआरआई, जर्मनी में रह रहे दो और इटली, सऊदी अरब, कतर में रहने वाले एक-एक अनिवासी भारतीयों ने फॉर्म-6ए भरा है। झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र में 15 आवेदन और एक आवेदन बबीना विधानसभा क्षेत्र में आया है। वहीं, 33854 युवा फॉर्म-6 भर चुके हैं।
पात्र आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे
बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और जागरूकता अभियानों की वजह से एनआरआई का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार नए मतदाता बनने वाले एनआरआई में युवाओं की संख्या भी उल्लेखनीय है, जो भविष्य में भारतीय लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और पात्र पाए जाने वाले आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
Trending Videos
अब तक 16 ने भरे फॉर्म-6ए
बता दें कि एसआईआर के तहत नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरना पड़ता है। वहीं, भारत के वे लोग जो विदेश में रह रहे हैं, उन्हें नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6ए भरने का प्रावधान है। प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया चार नवंबर से शुरू हुई थी। शुरुआती दो महीने में किसी भी एनआरआई ने नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म नहीं भरा लेकिन जनवरी में एक-एक कर 16 अनिवासी भारतीय फॉर्म-6ए भर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधानसभा क्षेत्र में आ चुके 15 आवेदन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अमेरिका में रह रहे पांच अनिवासी भारतीयों ने फॉर्म भरे हैं। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात व ऑस्ट्रेलिया में रह रहे तीन-तीन एनआरआई, जर्मनी में रह रहे दो और इटली, सऊदी अरब, कतर में रहने वाले एक-एक अनिवासी भारतीयों ने फॉर्म-6ए भरा है। झांसी सदर विधानसभा क्षेत्र में 15 आवेदन और एक आवेदन बबीना विधानसभा क्षेत्र में आया है। वहीं, 33854 युवा फॉर्म-6 भर चुके हैं।
पात्र आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे
बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और जागरूकता अभियानों की वजह से एनआरआई का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार नए मतदाता बनने वाले एनआरआई में युवाओं की संख्या भी उल्लेखनीय है, जो भविष्य में भारतीय लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है और पात्र पाए जाने वाले आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
