{"_id":"627530021063b1592a253867","slug":"acid-thrown-on-youth-in-money-dispute-pleaded-for-action-from-ssp","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: पैसों के विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, एसएसपी से कार्रवाई की लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: पैसों के विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, एसएसपी से कार्रवाई की लगाई गुहार
अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: सुशील कुमार
Updated Fri, 06 May 2022 07:56 PM IST
सार
बरुआसागर के कंपनी बाग निवासी रिंकू (32) के मुताबिक, सनोरा गांव निवासी को एक युवक को उसने करीब छह माह पहले दस हजार रुपये उधार दिए थे। काफी दिन बीत जाने के बाद भी वह युवक रुपये नहीं लौटा रहा था।
विज्ञापन
युवक पर फेंका तेजाब।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरुआगसागर निवासी एक युवक पर पैसों के विवाद में कुछ लोगों ने एसिड फेंक दिया। इससे युवक के गले के आसपास का हिस्सा झुलस गया। घायल युवक ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Trending Videos
बरुआसागर के कंपनी बाग निवासी रिंकू (32) के मुताबिक, सनोरा गांव निवासी को एक युवक को उसने करीब छह माह पहले दस हजार रुपये उधार दिए थे। काफी दिन बीत जाने के बाद भी वह युवक रुपये नहीं लौटा रहा था। गुरुवार सुबह रिंकू ने उससे फिर पैसों का ताकादा किया। इससे युवक नाराज हो उठा। रिकूं का आरोप है कि देर-शाम युवक अपने पिता को लेकर उसके घर आ धमका। दोनों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और तेजाब छिड़ककर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजाब पड़ने से वह झुलस गया। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को रिंकू ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गुहार लगाई है।