{"_id":"61731bd615389c07e159da8d","slug":"admission-opened-on-remaining-seats-in-bu-campus-and-colleges-jhansi-news-jhs207231513","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीयू कैंपस और कॉलेजों में बची सीटों पर खोले प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीयू कैंपस और कॉलेजों में बची सीटों पर खोले प्रवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने कैंपस और कॉलेजों में बची हुई सीटों पर प्रवेश खोल दिए हैं। अब छात्र-छात्राएं 30 अक्तूबर तक अपना प्रवेश कंफर्म करा सकते हैं। कॉलेजों को भी मेरिट सूची दी दी गई है। बताया गया कि प्रथम आवंटन के बाद अब व्यावसायिक कोर्सों की तीन हजार सीटें बची हुई हैं।
बीयू कैंपस और कॉलेजों में एमएससी केमिस्ट्री, फॉरेंसिक साइंस, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, एमबीए, बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमएड और एम. फार्मा फार्मास्युटिक्स, बीएससी ऑनर्स, एग्रीकल्चरल साइंस और बीएलएड कोर्सों में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए पांच से 11 अक्तूबर तक प्रवेश कंफर्म किए जाने थे। प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सीटों का आवंटन हुआ। प्रवेश सेल समन्वयक प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि प्रथम आवंटन के बाद बीयू कैंपस और कॉलेजों में छात्रों को आठ दिनों में अपना प्रवेश कंफर्म कराना था।
21 अक्तूबर से संबद्ध कॉलेजों के लॉग इन आईडी पर इन कोर्स की सभी मेरिट और प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की सूची प्रदान कर दी गई। अब कॉलेज में रिक्त पदों के सापेक्ष छात्र-छात्राएं कॉलेज आवंटन के लिए 30 अक्तूबर तक अपना प्रवेश ऑनलाइन कंफर्म करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड ले जाना अनिवार्य होगा।
बीयू की वेबसाइट पर करें आवेदन
इसके बाद भी यदि एमएससी केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, एमबीए आईबी, बीएएलएलबी, एलएलबी, एमएड और एमफार्मा कोर्सों में सीटें खाली हों तो विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में मेरिट के आधार पर 30 अक्तूबर तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर 21 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। सामान्य, पिछड़ा वर्ग के छात्र को एक हजार और अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को 500 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा।
Trending Videos
बीयू कैंपस और कॉलेजों में एमएससी केमिस्ट्री, फॉरेंसिक साइंस, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, एमबीए, बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमएड और एम. फार्मा फार्मास्युटिक्स, बीएससी ऑनर्स, एग्रीकल्चरल साइंस और बीएलएड कोर्सों में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए पांच से 11 अक्तूबर तक प्रवेश कंफर्म किए जाने थे। प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सीटों का आवंटन हुआ। प्रवेश सेल समन्वयक प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि प्रथम आवंटन के बाद बीयू कैंपस और कॉलेजों में छात्रों को आठ दिनों में अपना प्रवेश कंफर्म कराना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 अक्तूबर से संबद्ध कॉलेजों के लॉग इन आईडी पर इन कोर्स की सभी मेरिट और प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की सूची प्रदान कर दी गई। अब कॉलेज में रिक्त पदों के सापेक्ष छात्र-छात्राएं कॉलेज आवंटन के लिए 30 अक्तूबर तक अपना प्रवेश ऑनलाइन कंफर्म करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड ले जाना अनिवार्य होगा।
बीयू की वेबसाइट पर करें आवेदन
इसके बाद भी यदि एमएससी केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, एमबीए आईबी, बीएएलएलबी, एलएलबी, एमएड और एमफार्मा कोर्सों में सीटें खाली हों तो विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में मेरिट के आधार पर 30 अक्तूबर तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर 21 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। सामान्य, पिछड़ा वर्ग के छात्र को एक हजार और अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को 500 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
