Jhansi: बंगरा-झांसी-खजुराहो हाइवे पर गंदगी और अभाव में बस स्टैंड, यात्रियों के लिए कोई मूलभूत सुविधा नहीं
अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 13 May 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार
बंगरा-झांसी-खजुराहो हाइवे पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, साफ-सफाई और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। चार बस स्टैंडों में से केवल एक पर गंदा प्रतीक्षालय मौजूद है, बाकी स्थानों पर कोई व्यवस्था नहीं है।

बंगरा-झांसी-खजुराहो हाइवे
- फोटो : अमर उजाला
