{"_id":"620a7f4aee6ff472ef68d5c0","slug":"defense-corridor-will-be-named-after-general-bipin-rawat-amit-shah-announced","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: जनरल रावत के नाम पर होगा डिफेंस कॉरिडोर, अमित शाह ने किया एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: जनरल रावत के नाम पर होगा डिफेंस कॉरिडोर, अमित शाह ने किया एलान
अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: सुशील कुमार
Updated Mon, 14 Feb 2022 09:41 PM IST
सार
झांसी की गरौठा तहसील के छह गांवों में एक हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन ली जा चुकी है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड का शिलान्यास हो चुका है। रक्षा मंत्रालय का ये उपक्रम 400 करोड़ का निवेश करेगी और आकाश मिसाइल बनाएगी।
विज्ञापन
सीडीएस जनरल बिपिन रावत (1958 - 2021)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत के नाम पर डिफेंस कॉरिडोर का नाम रखने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है। बरुआसागर में जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान इसकी जानकारी दी।
Trending Videos
ये औद्योगिक गलियारा उत्तर प्रदेश के छह जिलों झांसी, चित्रकूट, लखनऊ, कानपुर, आगरा और अलीगढ़ से होकर गुजर रहा है। 5071.19 हेक्टेयर भूमि में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। इसकी सबसे ज्यादा 3025 (59 फीसदी) हेक्टेयर भूमि झांसी में है। जबकि, कानपुर में 20 प्रतिशत, चित्रकूट में 10, आगरा में छह, लखनऊ में चार और अलीगढ़ में एक प्रतिशत भूमि है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी की गरौठा तहसील के छह गांवों में एक हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन ली जा चुकी है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड का शिलान्यास हो चुका है। रक्षा मंत्रालय का ये उपक्रम 400 करोड़ का निवेश करेगी और आकाश मिसाइल बनाएगी। डिफेंस कॉरिडोर से 20 हजार करोड़ का निवेश और 2.5 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की संभावना है। इस कॉरिडोर का नाम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम पर रखने का एलान सोमवार को जनसभा में अमित शाह ने ही किया। सीडीएस का निधन दो महीने पहले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो चुका है।