{"_id":"691f705a71aec0ef0b04b869","slug":"bike-riders-robbed-the-mother-of-a-constable-posted-in-lalitpur-of-her-jewellery-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-144266-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: ललितपुर में तैनात सिपाही की मां से बाइक सवारों ने लूटे गहने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: ललितपुर में तैनात सिपाही की मां से बाइक सवारों ने लूटे गहने
विज्ञापन
विज्ञापन
असोथर (फतेहपुर)। थाना क्षेत्र के गेडुरी गांव के पास खेत जा रहीं ललितपुर में तैनात सिपाही की वृद्ध मां को बाइक सवार लुटेरों ने धक्का देकर गिरा दिया। सड़क पर गिरते ही बदमाश उनकी पायल और नाक की नथनी लूट ली। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भाग निकले। बाइक सवारों के भगाने के बाद वृद्धा के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
गेडुरी गांव निवासी राघवेंद्र सिंह ललितपुर जिले की पाली कोतवाली में सिपाही के तौर पर तैनात हैं। बुधवार की शाम उनकी वृद्ध मां कमला देवी पैदल खेतों की तरफ जा रही थीं। रास्ते में सातों धरमपुर की ओर से एक बाइक पर आए दो युवकों ने पहले उनसे कोर्रासादात गांव का रास्ता पूछा।
इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक ने कमला देवी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों ने सोने की चार ग्राम की नाक की नथनी और पैर में पहनी 150 ग्राम की चांदी की पायल उतार ली। बाइक सवारों ने जान से मारने की धमकी दी और टीकर गांव की ओर भाग निकले।
बेटे हरिपाल ने थाने में तहरीर देकर लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की कोशिश हो रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
गेडुरी गांव निवासी राघवेंद्र सिंह ललितपुर जिले की पाली कोतवाली में सिपाही के तौर पर तैनात हैं। बुधवार की शाम उनकी वृद्ध मां कमला देवी पैदल खेतों की तरफ जा रही थीं। रास्ते में सातों धरमपुर की ओर से एक बाइक पर आए दो युवकों ने पहले उनसे कोर्रासादात गांव का रास्ता पूछा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक ने कमला देवी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों ने सोने की चार ग्राम की नाक की नथनी और पैर में पहनी 150 ग्राम की चांदी की पायल उतार ली। बाइक सवारों ने जान से मारने की धमकी दी और टीकर गांव की ओर भाग निकले।
बेटे हरिपाल ने थाने में तहरीर देकर लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की कोशिश हो रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।