{"_id":"69792164e5d3ed3d5904514d","slug":"he-was-carrying-67-kg-of-marijuana-hidden-under-plywood-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-728415-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: प्लाईवुड के नीचे छुपाकर ले जा रहा था 67 किलो गांजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: प्लाईवुड के नीचे छुपाकर ले जा रहा था 67 किलो गांजा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) एवं सीपरी बाजार पुलिस ने मंगलवार को गांजा तस्कर के पास से 67 किलो गांजा बरामद किया। ओडिशा से खरीदकर वह इसे ग्वालियर में बेचता था। प्लाईवुड के नीचे छु़पाकर ले जाते समय टीम ने उसे उनाव बालाजी के पास से गिरफ्तार किया। गांजे की कीमत बाजार में 40 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि गांजा तस्कर की सुरागकशी के दौरान टीम को ट्रक से तस्करी होने की बात मालूम चली। टीम ने उनाव बालाजी के पास घेराबंदी की। नहर की पुलिया के पास ट्रक रोका गया। ट्रक में प्लाईवुड भरा हुआ था। चालक ने प्लाईवुड होने की बात कही। पुलिस के तलाशी लेने पर प्लाईवुड के नीचे अलग-अलग बोरे में गांजा रखा मिला। आरोपी चालक ग्वालियर निवासी सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह ओडिशा से गांजा कम कीमत में खरीद कर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बेचता है। बाजार में इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। उसने बताया कि कर्ज होने की वजह से वह तस्करी करने लगा। लिखा पढ़ी के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, दिलीप पांडेय, एएनटीएफ प्रभारी चंदन पांडेय आदि शामिल रहे।
Trending Videos
झांसी। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) एवं सीपरी बाजार पुलिस ने मंगलवार को गांजा तस्कर के पास से 67 किलो गांजा बरामद किया। ओडिशा से खरीदकर वह इसे ग्वालियर में बेचता था। प्लाईवुड के नीचे छु़पाकर ले जाते समय टीम ने उसे उनाव बालाजी के पास से गिरफ्तार किया। गांजे की कीमत बाजार में 40 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि गांजा तस्कर की सुरागकशी के दौरान टीम को ट्रक से तस्करी होने की बात मालूम चली। टीम ने उनाव बालाजी के पास घेराबंदी की। नहर की पुलिया के पास ट्रक रोका गया। ट्रक में प्लाईवुड भरा हुआ था। चालक ने प्लाईवुड होने की बात कही। पुलिस के तलाशी लेने पर प्लाईवुड के नीचे अलग-अलग बोरे में गांजा रखा मिला। आरोपी चालक ग्वालियर निवासी सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह ओडिशा से गांजा कम कीमत में खरीद कर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बेचता है। बाजार में इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। उसने बताया कि कर्ज होने की वजह से वह तस्करी करने लगा। लिखा पढ़ी के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, दिलीप पांडेय, एएनटीएफ प्रभारी चंदन पांडेय आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
