{"_id":"681d15544eb1290e060fca5e","slug":"in-april-22-criminals-were-sentenced-by-the-court-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-550708-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: अप्रैल में 22 अपराधियों को न्यायालय से दिलाई सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: अप्रैल में 22 अपराधियों को न्यायालय से दिलाई सजा
विज्ञापन


Trending Videos
विज्ञापन
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कलक्ट्रेट सभागार में अभियोजन समिति की बैठक में वादों के निस्तारण संबंधी प्रकरणों की डीएम मृदुल चौधरी ने समीक्षा की। अप्रैल में 22 अपराधियों को सजा दिलाने, आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत छह पर जुर्माना होने पर शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि पैरवी और अधिक संवेदनशील होकर करें।
डीएम ने कहा पाॅस्को एक्ट व महिला उत्पीड़न सहित अन्य मुकदमों में प्रभावी ढंग से पैरवी करते हुए दोषियों को सजा दिलाएं। जनपद न्यायालयों या अन्य दूसरे न्यायालयों में लंबित वादों को सूचीबद्ध करते हुए अधिक से अधिक का निस्तारण कराएं। महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादों में शीघ्रता लाते हुए गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय कराकर अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाए। अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने शासकीय अधिवक्ताओं से एक-एक वाद की जानकारी ली। इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, एडीएम वरुण कुमार पांडेय, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर देवयानी, संयुक्त निदेशक अभियोजन देशराज सिंह, डीजीसी विजय सिंह कुशवाहा, डीजीसी मृदुलकांत श्रीवास्तव, विशेष लोक अभियोजक दीपक तिवारी, एडीजीसी संजय पांडेय, अतुलेश कुमार सक्सेना, रवि प्रकाश गोस्वामी, तेज सिंह गौर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन