{"_id":"68f71f232f77ebf19500b554","slug":"jhansi-co-montha-and-the-police-inspector-celebrated-diwali-in-the-tribal-settlement-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: सीओ मोंठ और कोतवाल ने आदिवासी बस्ती में मनाई दीपावली, वितरित किये उपहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: सीओ मोंठ और कोतवाल ने आदिवासी बस्ती में मनाई दीपावली, वितरित किये उपहार
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 21 Oct 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार
स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और आत्मीयता बढ़ती है।

आदि बस्ती में उपहार भेंट करती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली पर्व पर समाज में सौहार्द और खुशियां फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को सीओ मोंठ अजय श्रोतिय तथा कोतवाल मोंठ अखिलेश द्विवेदी ने कस्बे की आदिवासी बस्ती में पहुंचकर लोगों के बीच दीपावली की खुशियां साझा कीं। अधिकारियों ने वहां उपस्थित बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से संवाद किया तथा उन्हें मिठाई, वस्त्र और उपहार वितरित किए। दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सीओ अजय श्रोतिय ने कहा कि त्योहार समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। हमें ऐसे अवसरों पर जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटनी चाहिए ताकि हर व्यक्ति इस पर्व की रोशनी में सम्मिलित हो सके।
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दीपावली का असली अर्थ अंधकार पर प्रकाश की जीत है, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समाज के हर वर्ग तक यह उजाला पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बस्ती में स्वच्छता का संदेश भी दिया और बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और आत्मीयता बढ़ती है। मौके पर उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा वातावरण दीपावली की रोशनी और उमंग से भर गया।

Trending Videos
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दीपावली का असली अर्थ अंधकार पर प्रकाश की जीत है, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समाज के हर वर्ग तक यह उजाला पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बस्ती में स्वच्छता का संदेश भी दिया और बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर आभार जताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और आत्मीयता बढ़ती है। मौके पर उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा वातावरण दीपावली की रोशनी और उमंग से भर गया।