सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Electricity problem will be solved on WhatsApp, team will be activated as soon as information is recei

Jhansi: व्हाट्सएप पर होगा बिजली समस्या का समाधान, सूचना मिलते ही सक्रिय हो जाएगी टीम

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Fri, 12 Sep 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार

ग्रुपों में शहर में जहां पार्षद तो गांव में प्रधान के साथ प्रमुख उपभोक्ता व जागरूक लोगों को जोड़ा गया है। यदि क्षेत्र की कोई बिजली समस्या है या किसी उपभोक्ता की बिल की गड़बड़ी है तो वह सीधे ग्रुप में डाल सकता है।

Jhansi: Electricity problem will be solved on WhatsApp, team will be activated as soon as information is recei
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग ने पहल की है। निगम सोशल मीडिया पर उपभोक्ताओं से सीधे जुड़ने के प्रयास में है। वितरण खंड से लेकर उपकेंद्रों तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुपों में जनप्रतिनिधियों और उपभोक्ताओं को जोड़ा गया है। उपभोक्ता बिजली संबंधित शिकायतें व्हाट्सएप पर दर्ज कराएंगे। इसके बाद निगम के कर्मी तुरंत समाधान का हल करेंगे।

loader


झांसी मंडल में 7.70 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इनको 115 उपकेंद्रों के 550 फीडरों के माध्यम से बिजली मुहैया कराई जा रही है। उपभोक्ताओं की अक्सर शिकायतें रहती हैं कि बिजली अफसर फोन नहीं उठाते हैं, कार्यालय अथवा कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्या का निदान नहीं होता। यहां तक कि 1912 हेल्पलाइन नंबर से भी कई उपभोक्ता असंतुष्ट दिखाई देते हैं। मुख्य अभियंता केपी खान ने झांसी मंडल के सभी खंड स्तर से लेकर उपकेंद्रवार ग्रुप तैयार कराए हैं। इसमें संबंधित क्षेत्र के प्रमुख उपभोक्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों और बिजली अधिकारी व लाइनमैन को जोड़ा गया है। शिकायत आने पर उसका फोरन निस्तारण किया जाएगा, और उसके संबंध में फोटो इसमें उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


व्हाट्स ग्रुप में इन्हें जोड़ा गया

ग्रुपों में शहर में जहां पार्षद तो गांव में प्रधान के साथ प्रमुख उपभोक्ता व जागरूक लोगों को जोड़ा गया है। यदि क्षेत्र की कोई बिजली समस्या है या किसी उपभोक्ता की बिल की गड़बड़ी है तो वह सीधे ग्रुप में डाल सकता है। यदि वह नहीं है तो जनप्रतिनिधि के माध्यम से अवगत करा सकता है। इसके बाद समस्या का निदान कर जवाब दिया जाएगा।

इन्होंने कहा

झांसी विद्युत वितरण मंडल के मुख्य अभियंता केपी खान ने बताया कि स्थानीय स्तर के कर्मचारी गलत रिपोर्ट न दें और जिम्मेदारी से काम करें। जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्या को जानने के लिए यह ग्रुप बनाए गए हैं। उपभोक्ता अपनी समस्या इस पर अवगत कराएगा। इसे देखकर संबंधित कर्मी निस्तारित कर अवगत कराएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed