{"_id":"69156dc889de3946d40d9003","slug":"jhansi-lost-rs-13-lakh-after-falling-prey-to-the-trap-of-20-daily-return-from-the-stock-market-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: शेयर मार्केट से रोजाना बीस फीसदी रिटर्न के झांसे में आकर गंवाए 13 लाख, व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: शेयर मार्केट से रोजाना बीस फीसदी रिटर्न के झांसे में आकर गंवाए 13 लाख, व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ठगी
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:04 AM IST
सार
बहकावे में आकर यश ने 26 अक्तूबर तक कुल 13,03,800 रुपये जमा कर दिए। यह पैसा छह अलग-अलग बैंक शाखाओं में ऑनलाइन जमा कराए गए। जब कुछ दिनों बाद पैसा निकालना चाहा तो रकम वापस नहीं मिली।
विज्ञापन
साइबर क्राइम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शेयर मार्केट में निवेश कर रोजाना बीस फीसदी का मोटा रिटर्न दिलाने का लालच देकर साइबर जालसाजों ने मऊरानीपुर के अल्याई मोहल्ला निवासी यश कटारे को 13.03 लाख रुपये की चपत लगा दी। रकम वापस न मिलने पर उनको ठगी का अहसास हुआ। पैसा गंवाने के बाद साइबर थाना पहुंचकर उन्होंने अज्ञात जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिवार्ड प्वाइंट के नाम लालच देकर लिया झांसे में
यश कटारे ने पुलिस को बताया कि मां के गंभीर रूप से बीमार होने पर वह नौकरी छोड़कर गांव लौट आया। पिछले साल उसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए डीमैट खाता खोला था। मनी कंट्रोल एप के जरिये वह आस्था ट्रेड के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ गया। ग्रुप में चीफ इन्वेंस्टमेंट ऑफिसर के तौर पर आरव गुप्ता का नाम लिखा था। ग्रुप चैट में बताया गया कि वर्ल्ड फाइनेंस चैलेंज का इलेक्शन हो रहा है। वोटिंग करने वाले को पुरस्कार धनराशि के साथ उसका एचएनआई अकांउट खुलेगा। यश को वोटिंग करने पर 3000 रुपये का रिवार्ड प्वाइंट मिलने के साथ एचएनएस खाता भी खोल दिया गया। यह खाता आस्था ट्रेड ने खोला। ट्रेड करने पर उसे रोजाना 15-20 फीसदी रिटर्न का झांसा दिया गया।
अलग-अलग शाखाओं में जमा किया पैसा
बहकावे में आकर यश ने 26 अक्तूबर तक कुल 13,03,800 रुपये जमा कर दिए। यह पैसा छह अलग-अलग बैंक शाखाओं में ऑनलाइन जमा कराए गए। जब कुछ दिनों बाद पैसा निकालना चाहा तो रकम वापस नहीं मिली। पड़ताल करने पर आस्था ट्रेड का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। कई अन्य लोगों के साथ भी यह फर्जीवाड़ा हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
रिवार्ड प्वाइंट के नाम लालच देकर लिया झांसे में
यश कटारे ने पुलिस को बताया कि मां के गंभीर रूप से बीमार होने पर वह नौकरी छोड़कर गांव लौट आया। पिछले साल उसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए डीमैट खाता खोला था। मनी कंट्रोल एप के जरिये वह आस्था ट्रेड के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ गया। ग्रुप में चीफ इन्वेंस्टमेंट ऑफिसर के तौर पर आरव गुप्ता का नाम लिखा था। ग्रुप चैट में बताया गया कि वर्ल्ड फाइनेंस चैलेंज का इलेक्शन हो रहा है। वोटिंग करने वाले को पुरस्कार धनराशि के साथ उसका एचएनआई अकांउट खुलेगा। यश को वोटिंग करने पर 3000 रुपये का रिवार्ड प्वाइंट मिलने के साथ एचएनएस खाता भी खोल दिया गया। यह खाता आस्था ट्रेड ने खोला। ट्रेड करने पर उसे रोजाना 15-20 फीसदी रिटर्न का झांसा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलग-अलग शाखाओं में जमा किया पैसा
बहकावे में आकर यश ने 26 अक्तूबर तक कुल 13,03,800 रुपये जमा कर दिए। यह पैसा छह अलग-अलग बैंक शाखाओं में ऑनलाइन जमा कराए गए। जब कुछ दिनों बाद पैसा निकालना चाहा तो रकम वापस नहीं मिली। पड़ताल करने पर आस्था ट्रेड का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। कई अन्य लोगों के साथ भी यह फर्जीवाड़ा हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।