{"_id":"69157ee13d612fde2504b477","slug":"lalitpur-gyanendra-dhaka-was-taken-to-baghpat-under-tight-security-for-appearance-in-court-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"ललितपुर: पेशी के लिए ज्ञानेंद्र ढाका को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया बागपत, गैंगस्टर मामले में है आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर: पेशी के लिए ज्ञानेंद्र ढाका को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया बागपत, गैंगस्टर मामले में है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:18 PM IST
सार
ज्ञानेंद्र ढाका को गैंगस्टर सहित अन्य मामलों की तारीख होने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बागपत जेल शिफ्ट किया गया है। बृहस्पतिवार को बागपत कोर्ट में ज्ञानेंद्र की पेशी है।
विज्ञापन
जिला कारागार, ललितपुर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जिला कारागार में चार माह से प्रशासनिक आधार पर निरुद्ध चल रहे ज्ञानेंद्र ढाका को गैंगस्टर सहित अन्य मामलों की तारीख होने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बागपत जेल शिफ्ट किया गया है। बृहस्पतिवार को बागपत कोर्ट में ज्ञानेंद्र की पेशी होगी।
बागपत के गैंगस्टर ज्ञानेंद्र ढाका को चार माह पूर्व प्रशासनिक आधार पर जिलाकारागार में भेजा गया था। यहां ज्ञानेंद्र ढाका ने 4 नवंबर को जिला कारागार से बागपत के कृष्णपाल राणा से फोन पर रंगदारी मांगी थी। जिस पर बागपत के दोघट थाना में ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जेल से रंगदारी मांगने से मचे हड़कंप के बाद 6 नवंबर को डीएम-एसपी ने जिला कारागार में छापा मारा था। जिसमें ज्ञानेंद्र ढाका के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इस मामले में जेलर, डिप्टी जेलर और जेल बार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
वहीं ज्ञानेंद्र ढाका को जिला कारागार में तन्हाई बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था। जेलर रामनरेश गौतम ने बताया कि ज्ञानेंद्र ढाका को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े केस में पेशी के लिए बागपत न्यायालय बुलाया गया था। इसमें प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड के वादी की गबाही नियत है। बागपत कोर्ट में पेशी होने पर उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बागपत ले जाया गया। यहां ज्ञानेंद्र ढाका को बागपत की जेल में रखा गया था। बृहस्पतिवार को कोर्ट में गैंगस्टर के मामले में सुनवाई की जाएगी, जिसमें उसकी पेशी होगी।
Trending Videos
बागपत के गैंगस्टर ज्ञानेंद्र ढाका को चार माह पूर्व प्रशासनिक आधार पर जिलाकारागार में भेजा गया था। यहां ज्ञानेंद्र ढाका ने 4 नवंबर को जिला कारागार से बागपत के कृष्णपाल राणा से फोन पर रंगदारी मांगी थी। जिस पर बागपत के दोघट थाना में ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जेल से रंगदारी मांगने से मचे हड़कंप के बाद 6 नवंबर को डीएम-एसपी ने जिला कारागार में छापा मारा था। जिसमें ज्ञानेंद्र ढाका के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। इस मामले में जेलर, डिप्टी जेलर और जेल बार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं ज्ञानेंद्र ढाका को जिला कारागार में तन्हाई बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था। जेलर रामनरेश गौतम ने बताया कि ज्ञानेंद्र ढाका को गैंगस्टर एक्ट से जुड़े केस में पेशी के लिए बागपत न्यायालय बुलाया गया था। इसमें प्रवीण उर्फ बब्बू हत्याकांड के वादी की गबाही नियत है। बागपत कोर्ट में पेशी होने पर उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बागपत ले जाया गया। यहां ज्ञानेंद्र ढाका को बागपत की जेल में रखा गया था। बृहस्पतिवार को कोर्ट में गैंगस्टर के मामले में सुनवाई की जाएगी, जिसमें उसकी पेशी होगी।