{"_id":"69312fcd4c2cd3cffb0f7531","slug":"jhansi-notice-to-eight-teachers-for-expressing-inability-to-perform-their-duties-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में असमर्थता जताने पर आठ शिक्षकों को नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में असमर्थता जताने पर आठ शिक्षकों को नोटिस, तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:23 PM IST
सार
उप्र. लोक सेवा आयोग की छह दिसंबर को हो रही राज्य सम्मिलित/प्रवर अधीक्षक सेवा (प्रा.) परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में असमर्थता जताने पर बीएसए ने आठ शिक्षकों को नोटिस दिया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने पर वेतन काटने की हिदायत दी है।
विज्ञापन
बीएसए कार्यालय, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उप्र. लोक सेवा आयोग की छह दिसंबर को हो रही राज्य सम्मिलित/प्रवर अधीक्षक सेवा (प्रा.) परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में असमर्थता जताने पर बीएसए ने आठ शिक्षकों को नोटिस दिया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने पर वेतन काटने की हिदायत दी है।
बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि बड़ागांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोठीपुरा की भावना गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय कुंअर लाल खिरक की फराह जाफरी, कंपोजिट विद्यालय सिमरा के नरेंद्र सिंह, बंगरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कन्या सकरार की मीनू चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय खिरक की मंजू खटीक, प्राथमिक विद्यालय रौनियापुरा की रिचा खरे, प्राथमिक विद्यालय लुहारी की कल्पना अनुरागी व प्राथमिक विद्यालय तालपुरा की तबस्सुम जहां की छह दिसंबर को होने वाली राज्य सम्मिलित/प्रवर अधीक्षक सेवा (प्रा.) परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप ड्यूटी लगाई गई है। इन शिक्षकों ने ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। तीन दिन में स्पष्टीकरण संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से देने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा तो छह दिसंबर का वेतन काटा जाएगा।
अंतिम वरिष्ठता सूची चस्पा की
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची बीएसए कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। संबंधित शिक्षक अपना सेवा विवरण मिलान कर लें। यदि भिन्नता है तो 10 दिसंबर तक साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराएं। यह जानकारी बीएसए ने दी।
Trending Videos
बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि बड़ागांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोठीपुरा की भावना गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय कुंअर लाल खिरक की फराह जाफरी, कंपोजिट विद्यालय सिमरा के नरेंद्र सिंह, बंगरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कन्या सकरार की मीनू चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय खिरक की मंजू खटीक, प्राथमिक विद्यालय रौनियापुरा की रिचा खरे, प्राथमिक विद्यालय लुहारी की कल्पना अनुरागी व प्राथमिक विद्यालय तालपुरा की तबस्सुम जहां की छह दिसंबर को होने वाली राज्य सम्मिलित/प्रवर अधीक्षक सेवा (प्रा.) परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप ड्यूटी लगाई गई है। इन शिक्षकों ने ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। तीन दिन में स्पष्टीकरण संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से देने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा तो छह दिसंबर का वेतन काटा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतिम वरिष्ठता सूची चस्पा की
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची बीएसए कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। संबंधित शिक्षक अपना सेवा विवरण मिलान कर लें। यदि भिन्नता है तो 10 दिसंबर तक साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराएं। यह जानकारी बीएसए ने दी।